अलवर। जिले की एक निजी स्कूल में 11वीं का स्टूडेंट 5 बॉडीगार्ड के साथ आ रहा है। उसके पिता का कहना है कि इसी स्कूल में 12वीं में पढ़ने वाले एक छात्र से उसका झगड़ा हुआ था। इसके बाद से उस स्टूडेंट के परिजन जान से मारने की धमकी दे रहे हैं और 7 लाख रुपए मांग रहे हैं।। ऐसे में, सुरक्षा के लिए यह कदम उठाया गया है। वहीं 12वीं के छात्र के पिता में आरोप नकार दिए। उन्होंने कहा- मामला बच्चों की लड़ाई का है इसमें FIR भी की गई है। धमकी देने जैसा कुछ नहीं।
वहीं स्कूल के प्रिंसिपल ने बताया- स्कूल में कोई मारपीट नहीं हुई यह आपसी झगड़ा बाहर हुआ है। शुक्रवार देर शाम को 11वीं का छात्र अपने पिता व पांच बॉडीगार्ड के साथ अलवर SP से मिले। उसके बाद पुलिस ने दोनों पक्षों को बुलाया है। ताकि असलियत का पता चले और दोषियों के खिलाफ कार्यवाही हो सके।
11वीं के छात्र के पिता बोले- धमकी दी थी
मेरा बेटा 11वीं में पढ़ता है। उसका इसी स्कूल के 12वीं कक्षा के छात्र से छोटी-मोटी बात पर झगड़ा हो गया था। एक-दूसरे छात्रों ने आपस में मारपीट कर दी थी। हमने गलती भी मान ली। लेकिन, इसके बावजूद हमारे बेटे को 12वीं के छात्र के पिता व मामा जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। छात्र के पिता ने मेरी कंपनी के मैनेजर से फोन पर बात की है। उसने 7 लाख रुपए की मांग की है। पैसे नहीं देने पर बेटे को जान से मारने की धमकी दे हैं। बेटा ट्यूशन जाता है तो वहां कई युवक आकर धमकाते हैं। मजबूरी में ट्यूशन जाना बंद कर दिया। अब घर से बाहर खेलने भी नहीं जाता है। मजबूरी में 4 महीने से बेटे के पास 5 सुरक्षा गार्ड लगाए हैं। जो उसकी 24 घंटे सुरक्षा करते हैं। कार से स्कूल छोड़ने व लेने जाते हैं। घर के बाहर ड्यूटी करते हैं। जिन पर करीब 1 लाख रुपए हर महीने खर्च होता है। बाकी पूरा परिवार डरा हुआ है। दूसरा बेटा सीकर में पढ़ता है। उसके नाम से भी धमका रहे हैं। पुलिस को 1 महीने पहले शिकायत दे चुके हैं। लेकिन कोई एक्शन नहीं हुआ है।
12वीं के छात्र के पिता बोले- मेरे बेटे की पिटाई की थी
ये 1 अगस्त का मामला है। पहले तो स्कूल में झगड़ा हुआ था। वहां स्कूल वालों ने समझा दिया था। उसके बाद स्कीम 2 में 11वीं के छात्र सहित 10 से 15 छात्रों ने सरिए, पाना, हैलमेट से बेटे को पीटा था। जिसके सिर में 10 टांके आए थे। कोतवाली थाने में रिपोर्ट भी कराई थी। इस मामले में चालान भी पेश हो गया था। अब वे अपने आप को बचाने के लिए नई कहानी लेकर आए हैं। मैं जयपुर में जाॅब करता हूं। महीने के एक दो बार ही छुट्टी पर आता हूं। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
मामला दर्ज है जांच चल रही
NEB थाने के प्रभारी दिनेश चंद का कहना है कि यह मुकदमा दर्ज हुआ है। हम मामले में जांच कर रहे हैं। इस मामले में सबसे पहले कोतवाली थाने में मुकदमा दर्ज हुआ था। वहां स्कीम दो में ट्यूशन पर एक छात्र को कुछ छात्रों ने मिलकर पीट दिया था। उसके बाद हमारे पास यह रिपोर्ट बाद में दर्ज हुई है। एक दिन पहले ये परिवादी अलवर एसपी से भी मिले हैं। हमने दोनों पक्षों को बुलाया भी है। दूसरे पक्ष के लोग बुलाने पर तुरंत थाने आग गए थे। लेकिन एक पक्ष के लोग नहीं आए। आगे दोनों पक्षों के आने पर जांच करेंगे।
स्कूल में कोई विवाद नहीं
स्कूल के प्राचार्य प्रदीप नरूका का कहना है कि स्कूल में बच्चों का झगड़ा नहीं हुआ। यह ट्यूशन का मामला है। सुनने में आया था कि ट्यूशन पर ही छात्रों का झगड़ा हुआ है। पहले 12वीं के छात्र को पीटा गया। उसके बाद अब 11वीं के छात्र ने मुकदमा दर्ज कराया है। स्कूल में किसी तरह का विवाद नहीं हुआ।