धौलपुर। जिले में मध्यप्रदेश बॉर्डर पर ट्रक की चपेट में आने से बाइक पर बैठी महिला की मौत हो गई। महिला अपने बेटे के साथ बाइक से गमी में शामिल होकर वापस घर की ओर लौट रही थी। महिला की मौत के बाद पुलिस ने शव को अस्पताल की मॉर्च्युरी में रखवा कर ट्रक को कब्जे में ले लिया है।
घटना को लेकर मृतक महिला रूमा (40) पत्नी रामपाल निवासी बरेथा जिला मुरैना मध्य प्रदेश के पुत्र उन्होंने बताया कि वह बाइक से अपनी मां को लेकर गमी में शामिल होने के लिए दिहौली थाना क्षेत्र के चौधरी का पूरा गांव में गया था। जहां से लौटते वक्त सागर पाड़ा चौकी से आगे मध्य प्रदेश बॉर्डर पर पीछे से तेज गति और लापरवाही से आते ट्रक ने उसकी बाइक को टक्कर मार दी। जिस हादसे में ट्रक के नीचे आने से उसकी मां की मौके पर ही मौत हो गई।
घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस में ट्रक को जब्त कर लिया। इस दौरान ट्रक चालक मौके से भागने में कामयाब हो गया। घटना को लेकर मृतक महिला के पुत्र द्वारा थाने में मामला दर्ज कराया गया हैं। पुलिस ने महिला के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए जिला अस्पताल की मॉर्च्युरी में रखवा दिया हैं।