राजसमंद। जिले में कलेक्टर बाल मुकुंद असावा ने जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक में निर्देश दिए कि हॉस्पीटल में मरीजों को जांच रिपोर्ट ऑनलाइन भेजी जाए जिससे उनको परेशानी न हो। कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक में उन्होंने निर्देश दिए कि मरीजों की सुविधा के हॉस्पीटल संस्थान हर संभव उपाय करें व 14 जनवरी से पहले मरीजों को जांच रिपोर्ट ऑनलाइन देना शुरू करें। जिससे कि मरीजों को हॉस्पीटल की निशुल्क जांच योजना का पूरा लाभ मिले व मरीजों को बाहर नही भटकना पड़ें।
ऐसे हॉस्पीटल जहां रोगियों की संख्या ज्यादा रहती है जिससे उनके परिजनों को रजिस्ट्रेशन के लिए लाइन में ज्यादा देर खड़ा रहना पड़ता है। इसके समाधान के लिए रजिस्ट्रेशन काउंटर की संख्या बढ़ाई जाएं। दिन भर में दो बार जांच रिपोर्ट की व्यवस्था व संस्थान पर ही अधिकतम जांच की व्यवस्था की जाएं और ऑनलाइन ट्रैकिंग व्यवस्था लागू की जाएं।
उन्होंने सभी चिकित्सा अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे आमजन को किस प्रकार अपने चिकित्सा संस्थानों में अधिकतम सुविधाएं एवं राहत दे सकें इसके लिये नवाचार करें तथा नवाचार के लिये आवश्यक संसाधनों के लिये जिला प्रशासन को बताएं जिससे हम व्यवस्थाओं की सुदृढ़ीकरण के लिये आवश्यक कार्रवाई कर सकें।
उन्होंने प्रमुख चिकित्सा अधिकारी आर.के जिला हॉस्पीटल, प्रमुख जिला हॉस्पीटल नाथद्वारा व भीम को दिन में दो बार सुबह 11 से 11.30 बजे के बीच व दोपहर 2 बजे जांच रिपोर्ट की सुविधा देने के लिये निर्देशित किया जिससे आमजन को जांच परिणामों के लिये इंतजार नही करना पडे़। बैठक में जिले के चिकित्सकर्मी व अधिकारी मौजूद थे।