भीलवाड़ा। श्री महावीर युवक मंडल सेवा संस्थान द्वारा भीलवाड़ा शहर के विभिन्न क्षेत्रों में नि:शुल्क बीपी और शुगर जांच कैंप का आयोजन किया गया। शहर में पांच अलग-अलग स्थान पर लगे इस कैंप में दोपहर तक हजारों की संख्या में लोगों ने अपना ब्लड प्रेशर और शुगर की जांच करवाई।
संस्थान के मंत्री नितिन बाफना ने बताया कि महावीर युवक मंडल सेवा संस्थान आज भीलवाड़ा के विभिन्न क्षेत्रों में निशुल्क ब्लड शुगर और ब्लड प्रेशर जांच कैम्प का आयोजन कर रही है। इसमें अब तक 1500 से ज्यादा जांच हो चुकी है। ये कैम्प अजमेर चौराहा, रोडवेज बस स्टैंड चौराहा, सूचना केंद्र चौराहा, हीरा पन्ना मार्केट और रीको फेज वन में लगाया गया है।
सभी स्थानों पर अलग-अलग पांच टीमे लगाई गई हैं। इसमें अरिहंत हॉस्पिटल और महात्मा गांधी हॉस्पिटल की मेडिकल टीम का सहयोग मिल रहा है। इसके साथ ही संस्थान के सभी पदाधिकारी और सदस्य अपनी सेवाएं दे रहे हैं।
शिविर को आयोजित करने के पीछे संस्थान का लक्ष्य है कि आम पब्लिक अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूक हो, किसी को शुगर और बीपी की समस्या हो तो वो आसानी चेक करवा सके और अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूक हो सकता है।शहर में विभिन्न स्थानों पर लगे कैंप में बड़ी संख्या में शहरवासियों ने अपनी शुगर और बीपी चेक करवाई।