जयपुर। भांकरोटा में हुए अग्निकांड के प्रभावित लोग जो अभी एसएमएस में भर्ती है उनके परिजनों के लिए एसएमएस प्रशासन ने रहने-खाने की नि:शुल्क व्यवस्था की है। इसके लिए आईडीएच सेंटर के पास स्थित कल्याण धर्मशाला में प्रशासन की ओर से व्यवस्थाएं की गई है।
धर्मशाला का ऑफिशियल इंचार्ज और इमरजेंसी के इंचार्ज डॉ. बी.पी. मीणा ने बताया- कि मरीजों के परिजन चूंकि वार्ड के अंदर नहीं जा सकते। ऐसे में उनके रहने-खाने की व्यवस्था हॉस्पिटल प्रशासन ने की है।
धर्मशाला में हमने सभी रूम इन प्रभावित परिवारों के रहने खोल दिए है। यहां इन परिवारों के रहने, नहाने-धोने की व्यवस्था करने के साथ साथ ही नगर निगम के सहयोग से सुबह का नाश्ता और दिन-रात के भोजन की व्यवस्था करवाई है।
उन्होंने बताया- जब तक मरीज पूरी तरह रिकवर होकर ठीक नहीं हो जाते तब तक इन परिजनों के लिए हॉस्पिटल प्रशासन की तरफ से ये तमाम व्यवस्थाएं फ्री रहेगी।