अलवर। दिल्ली-मुंबई सुपर एक्सप्रेस-वे पर अलवर के रैणी थाना क्षेत्र में रविवार देर शाम केमिकल से भरा टैंकर पलट गया। केमिकल रोड पर बिखर गया। गनीमत रही कि बड़ा हादसा होते-होते बच गया। पुलिस और हाईवे की टीम ने रात करीब 11 बजे तक मशक्कत की। सोमवार को हाइड्रा सहित दूसरी मशीनें बुलाकर टैंकर को हटाया जाएगा।
रैणी थाना प्रभारी प्रेमलता ने बताया- दिल्ली मुंबई सुपर एक्सप्रेस-वे पर रविवार देर शाम करीब साढ़े 7 बजे थिनर केमिकल से भरा टैंकर जयपुर से दिल्ली जाते समय चैनल नंबर 140 के पास पलट गया। किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है। रात करीब 11 बजे तक टैंकर के साइड में किया गया। तीन क्रेन मशीन भी मौके पर बुलाई गई थी। अब सोमवार सुबह टैंकर को पूरी तरह वहां से हटाया जाएगा।
आस-पास दूसरे वाहनों से भिड़ंत हो जाती तो बड़ा हादसा हो सकता था।उस समय टैंकर से केमिकल बिखर रहा था। केमिकल ज्वलनशील भी था। एक भी चिंगारी पहुंच जाती तो बड़ा हादसा हो सकता था। मौके पर क्रेन और दो फायर ब्रिगेड पहुंच गई थी।