सवाई माधोपुर। जिले की चौथ का बरवाड़ा थाना पुलिस ने देवस्थान से चोरी करने के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। बरवाड़ा पुलिस ने दीनदयाल उर्फ मोला बागरिया (34) पुत्र केसरा बागरिया निवासी टापुर को गिरफ्तार किया है।
चौथ का बरवाड़ा थाना अधिकारी हरभान सिंह ने बताया कि 27 नवंबर को ऐचेर गांव में कैमला बाबा के मंदिर से मोर चुग्गा चोरी हो हुआ था। जिसे लेकर ऐचेर गांव के ग्रामीणों ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी। धार्मिक स्थल पर चोरी होने से ग्रामीणों में गहरा रोष व्याप्त था।
मामला दर्ज होने के बाद पुलिस ने जांच शुरू की। जांच के दौरान पुलिस ने आस पास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले। इस दौरान पुलिस टीम को दीनदयाल बागरिया के चोरी करने के एवीडेंस मिले। जिस पर पुलिस को आरोपी दीनदयाल के टापुर गांव में छिपे होने की सूचना मुखबिर से मिली थी। सूचना पर पुलिस ने आरोपी दीनदयाल को टापुर गांव से डिटेल किया। जिसके बाद शिवाड़ पुलिस चौकी पर लाकर पूछताछ की।
पूछताछ के दौरान आरोपी ने कैमला बाबा के मंदिर से मोर चुग्गा चोरी करने की बात कबूल की। जिसके बाद पुलिस ने आरोपी दीनदयाल को गिरफ्तार कर लिया। फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ में जुटी हुई है। पुलिस को आरोपी से कई अन्य चोरियों की खुलासा होने की भी उम्मीद है।