धौलपुर। एसपी सुमित मेहरड़ा ने प्रदेश के दूसरे जिलों में सूखे पड़े बोरवेलों में बच्चों के गिरने की घटनाओं को लेकर धौलपुर जिले के लोगों के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं। जिले में खुले पड़े बोरवेलों को लेकर आम लोग पुलिस द्वारा जारी किए गए हेल्पलाइन नंबर पर सूचना दे सकते हैं, जिनकी पहचान गुप्त रखी जाएगी।
धौलपुर एसपी सुमित मेहरड़ा ने आदेश जारी करते हुए बताया कि अमूमन देखा जा रहा है कि भूमिगत स्रोत से जल प्राप्त करने हेतु बोरवेल की खुदाई का कार्य किया जाता है। बोरवेल की खुदाई के दौरान जिन बोरवेलों में जल आवक क्षमता अनुमान के अनुसार प्राप्त नहीं होती है तो खुदाई करने वाली ऐजेंसी, ठेकेदार या व्यक्तियों द्वारा उक्त बोरवेलों को सुरक्षित या बंद किए बिना खुला छोड़ देते हैं। ऐसे में उक्त बोरवेलों में छोटे मासूम बच्चों के गिरने की दुःखद घटनाएं हो जाती हैं। प्रदेश में अन्य जिलों में लगातार ऐसी घटनाएं घटित होती रही हैं।
प्रदेश के अन्य जिलो में बच्चों के बोरवेल में गिरने की दुःखद घटनाओं को गम्भीरता से लेते हुए एसपी सुमित मेहरड़ा ने जिले के आमजनों से अपील की है कि अगर आपके आसपास या जानकारी में ऐसा कोई खुले में सूखा बोरवेल है तो आप इस संबंध में धौलपुर पुलिस के हेल्प लाइन नंबर 9530411842- 9530411843 पर सूचना दे सकते हैं। सूचना देने वाले व्यक्ति की पहचान गुप्त रखी जाएगी।