झुंझुनूं। गुढ़ागौड़जी क्षेत्र में लगातार हो रही चोरियों पर अंकुश लगाने सहित विभिन्न मांगों को लेकर मंगलवार को किसानों ने थाने के बाहर प्रदर्शन किया। चोरियों पर अंकुश लगाने, ओवरलोड वाहनों पर कार्रवाई करने और अतिक्रमण हटाने की मांग की। किसान नेता मूलचंद खरींटा ने कहा कि क्षेत्र में लगातार चोरिया बढ़ रही है। बाहरी घुमंतू लोग दिन में सामान बेचने के बहाने रेकी करते हैं और रात में चोरी की वारदातों को अंजाम देते है। पुलिस ऐसे लोगों की जांच करें। गश्त बढ़ाए और पूर्व में हुई चोरियों का जल्द से खुलासा करें। किसानों ने कस्बे के बाजार में लगातार बढ़ रहे अतिक्रमण पर भी नाराजगी जताते हुए कहा कि पहले अतिक्रमण हटाया गया था, लेकिन प्रशासन की लापरवाही से यह दोबारा बढ़ गया है। साथ में ओवरलोड वाहनों पर कार्रवाई की मांग करते हुए कहा कि यह समस्या क्षेत्र के किसानों और आमजन के लिए मुसीबत बन रही है। किसानों ने चेतावनी दी कि अगर जल्द कार्रवाई नहीं हुई, तो आंदोलन किया जाएगा। किसान सभा के प्रतिनिधि मंडल की ओर से थानाधिकारी राममनोहर को ज्ञापन भी दिया गया। इस दौरान किसान नेता कुरडाराम जाखड़ सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

लेटेस्ट न्यूज़
सड़क हादसे में एलडीसी की मौत, रोड क्रॉस करने के दौरान तेज रफ्तार बाइक ने मारी टक्कर
June 28, 2025
4:51 pm
जहरीला पदार्थ खाने से कारीगर की मौत, पति-पत्नी के बीच अक्सर होता था झगड़ा
June 28, 2025
3:31 pm
अधिकारी नही पंहुचे तो कुर्सी के चिपकाया ज्ञापन
June 28, 2025
3:28 pm
युवक के सीने में घुसा मवेशी का सिंग, लंग्स डेमेज; पत्नी को लेने ससुराल जा रहा था
June 28, 2025
3:06 pm

लगातार हो रही चोरियों से किसानों में आक्रोश : थाने के बाहर प्रदर्शन किया, अतिक्रमण हटाने और ओवरलोड वाहनों पर कार्रवाई की मांग


Pankaj Garg
सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान