सवाई माधोपुर। जिले की चौथ का बरवाड़ा थाना पुलिस ने MMDR (Mines and Minerals Development and Regulation) Act में एक कार्रवाई को अंजाम दिया है। पुलिस ने अवैध बजरी करते एक ट्रैक्टर ट्रॉली को जब्त किया है। इसी के साथ ही ट्रैक्टर ड्राइवर को गिरफ्तार किया है। चौथ का बरवाड़ा थानाधिकारी हरभान सिंह ने बताया कि SP ममता गुप्ता के निर्देशन में अवैध बजरी खनन व परिवहन की रोकथाम के लिए अभियान चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में थाना पुलिस थाना क्षेत्र में गश्त कर रही थी। गश्त के दौरान मांडा छात्रावास के पास चौथ का बरवाडा पर अवैध बजरी परिवहन करते हुए एक ट्रैक्टर ट्रॉली दिखाई दिया। जिसे घेराबंदी कर पकड़ा गया। पुलिस टीम ने ट्रैक्टर ट्रॉली को जब्त किया। इसी के साथ ही पुलिस ने । ट्रैक्टर ड्राइवर आरोपी नेताराम मीणा (35) पुत्र बदरीलाल मीणा निवासी शेरसिंहपुरा थाना चौथ का बरवाडा को गिरफ्तार किया है। फिलहाल पुलिस ने आरोपी के खिलाफ MMDR एक्ट में मामला दर्ज किया है। थानाधिकारी हरभान सिंह के अनुसार आगामी समय में भी अवैध बजरी खनन और परिवहन के खिलाफ कार्रवाई जारी रहेगी।
लेटेस्ट न्यूज़
विशाल निशुल्क जाँच एवं परामर्श शिविर का हुआ आयोजन, 1098 रोगियों की हुई जांच
January 18, 2025
5:56 pm
होटल में अकेली बच्ची से रेप का प्रयास : दोषी को 20 साल की सजा और 80 हजार जुर्माना
January 18, 2025
5:31 pm
चौथ का बरवाड़ा पुलिस की MMDR एक्ट में कार्रवाई : अवैध बजरी परिवहन करते ट्रैक्टर ट्रॉली जब्त, आरोपी ड्राइवर गिरफ्तार
Pankaj Garg
सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान