Explore

Search

July 7, 2025 1:27 am


घर से भागने वाली बेटियों पर बनाई जा फिल्म के गाने व दृश्यों का फिल्मांकन हुआ

Picture of Pankaj Garg

Pankaj Garg

सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान

पाली मे राजपुरोहित प्रोडक्शन के बैनर तले बन रही हिंदी फिल्म बाप बेटी के गाने जब तक जेब में पैसे हैं दुनियाँ पूछेगी साहेब आप कैसे हैं का फिल्मांकन पाली के श्री राम वाटिका में किया गया।प्रबल सिंह मंडली ने जानकारी देते हुए बताया कि फिल्म की शूटिंग अब अपने अंतिम चरण में चल रही हे जिसके तहत लगातार तीन दिनों से पाली के श्री राम वाटिका में फिल्मांकन किया जा रहा है जिसमें कई भावपूर्ण दृश्य फिल्माए गए है जिसमें करीब तीन दर्जन कलाकारों में भाग लिया है और गाने की शूटिंग के बाद प्रेस वार्ता की शूटिंग की गई जिसमें पत्रकारों की भूमिका में ओरिजनल पत्रकार कमलेश सैन,भगवानसिंह बरार,प्रकाश जोशी व ओमप्रकाश प्रजापत ने अपनी भूमिका निभाई है अन्य कलाकारों में मुख्य अभिनेता गजेंद्र सिंह मंडली,ऋतुराज राठौड़,सरस्वती देवी वैष्णव,दीपशिखा शर्मा,निमिषा बारोट,लक्की राठौड़,सुरेश बारोट,भागीरथ साहू,मांगू सिंह दुदावत,विशाल सैनी,भंवर परिहार,राजेंद्र कुमार,जितेंद्र चौहान,विनोद गिरी,गोपाल सिंह,हेमंत भट्ट,अचलाराम लोहार,गुलाल बंजारा,राजकुमार वैष्णव,प्रेम अरटिया,देवाराम घांची,दिलीप शर्मा,राजू शर्मा,मुकेश सैन, महेन्द्र सोलंकी,छगनलाल व घनश्याम सिंधी ने अपनी भूमिका निभाई है ये फिल्म घर से भागने वाली बेटियों पर बनाई जा रही है ताकि समाज में कुछ सुधार आए और कोई भी बेटी अपने बाप की पगड़ी को ठोकर मार के घर से भागने की गलती ना कर सके और इस फिल्म को देखकर समाज में बदलाव आए ।

Author: AKSHAY OJHA

namasterajsthan

Leave a Comment

Ads
Live
Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर