Explore

Search

February 5, 2025 6:31 pm


लेटेस्ट न्यूज़

दिल्ली विधानसभा चुनाव में राजस्थान के 35 कांग्रेस-नेताओं की ड्यूटी : संजना जाटव और चांदना को दिया टास्क; पूर्व विधायक भी जाएंगे फील्ड में

Picture of Pankaj Garg

Pankaj Garg

सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान

जयपुर। दिल्ली विधानसभा चुनावों में राजस्थान के 35 कांग्रेस नेताओं को विधानसभा सीटों पर को-ऑर्डिनेटर की जिम्मेदारी दी गई है। इनमें सांसद से लेकर विधायक और पूर्व विधायक भी है। पार्टी ने चुनावी मैनेजमेंट को संभालने और फील्ड में प्रचार के लिए विधानसभा और लोकसभा चुनाव हारे प्रत्याशियों को भी टास्क देकर फील्ड में उतारा है। पार्टी की ओर से असेंबली को-ऑर्डिनेटर बनाए गए नेताओं में चार सांसद, 9 विधायक, 11 पूर्व विधायक और 6 प्रदेश पदाधिकारी हैं। इन सभी को पार्टी को चुनाव ​अभियान से जुड़ी रिपोर्ट रोजाना देनी होगी। इनमें इनमें गंगानगर सांसद कुलदीप इंदौरा को बिजवासन,चूरू सांसद राहुल कस्वां को नजफगढ़, सांसद भजनलाल जाटव और पूर्व मंत्री जाहिदा खान को सीमापुरी, सांसद संजना जाटव और विधायक अशोक चांदना को कस्तूरबा नगर सीट के को-ऑर्डिनेटर की जिम्मेदारी दी गई है।

10 विधायकों को बनाया सीट वार को-ऑर्डिनेटर

विधायक अशोक चांदना को कस्तूरबा नगर, रफीक खान को मुस्तफाबाद,अमीन कागजी को सीलमपुर, जाकिर हुसैन गैसावत को बल्लीमारान, मुकेश भाकर और मनीष यादव को नांगलोई जाट, इंद्रा मीणा को शकुर बस्ती, रामनिवास गावड़िया को बुराड़ी, रीटा चौधरी को दिल्ली कैंट, शिखा मील बराला को ग्रेटर कैलाश सीट के को-ऑर्डिनेटर जिम्मेदारी दी गई है।

लोकसभा और विधानसभा उम्मीदवार रहे 5 नेताओं को जिम्मेदारी

जोधपुर से एमपी उम्मीदवार रहे करण सिंह उचियारड़ा को मुस्तफाबाद, पूर्व प्रवक्ता और उम्मीदवार अर्चना शर्मा को विश्वास नगर की जिम्मेदारी दी गई है। इसके अलावा पाली से लोकसभा उम्मीदवार रहीं संगीता बेनीवाल को आदर्श नगर सीट की जिम्मेदारी संभालेंगी। लूणकरणसर से उम्मीदवार रहे राजेंद्र मूंड को मुंदका, सांगानेर से उम्मीदवार रहे पुष्पेंद्र भारद्वाज को बदरपुर सीट पर लगाया है।

11 पूर्व विधायकों को सीट वार टास्क

इस लिस्ट में प्रदेश के 11 पूर्व विधायकों के नाम भी है। इनमें पूर्व मंत्री ममता भूपेश को अंबेडकर नगर और प्रमोद जैन भाया को बल्लीमारान सीट की जिम्मेदारी सौंपी है। वहीं रामलाल जाट और नसीम अख्तर इंसाफ को मटियामहल, जाहिदा खान को सीमापुरी,अशोक बैरवा को देवली सीट पर टास्क दिया है। पूर्व विधायक चेतन डूडी को छतरपुर, इंद्राज गुर्जर को घोंडा, रमेश खंडेलवाल को शालीमार बाग, पूर्व विधायक गंगासहाय शर्मा को त्रिनगर, पूर्व विधायक प्रशांत बैरवा को मोती नगर और राजकुमार शर्मा को मटियाला सीट की जिम्मेदारी दी गई है।

6 कांग्रेस पदाधिकारियों की भी ड्यूटी

कांग्रेस आलाकमान की ओर से कांग्रेस पदाधिकारियों को भी इस टास्क में शामिल किया है। ये पदाधिकारी भी चुनावी मैनेजमेंट संभालेंगे। इनमें प्रदेश महासचिव देशराज मीणा, प्रदेश सचिव हिम्मत सिंह गुर्जर को करावल नगर,प्रदेश महासचिव महेश शर्मा को आरके पुरम सीट की जिम्मेदारी मिली है। वहीं जियाउर्रहमान को राजौरी गार्डन, प्रदेश सचिव बलराम यादव को तिमारपुर, प्रदेश सचिव फूल सिंह ओला को महरोली, पीसीसी मेंबर बिश्नाराम सिहाग को द्वारका सीट की जिम्मेदारी दी गई है।

Author: JITESH PRAJAPAT

Leave a Comment

Ads
Live
Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर