Explore

Search

February 5, 2025 4:14 pm


लेटेस्ट न्यूज़

“राजस्थान गौरव सम्मान 2024” से अलंकृत हुए डॉ राकेश वशिष्ठ

Picture of Pankaj Garg

Pankaj Garg

सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान

जोधपुर। सारथी यूथ फाउंडेशन के संस्थापक व अध्यक्ष देवेन्द्र गहलोत ने बताया की स्वास्थ्य साधना केंद्र मे राजस्थान गौरव सम्मान समारोह सीजन 2 का आयोजन हुआ इस आयोजन मे मुख्य अतिथि विनोद सिंघवी, विशिष्ट अतिथि सुशील धारीवाल, एडवोकेट रणजीत जोशी, दिलीप कुमार पंवार, लीला ब्रदीनाथ मूंदडा, विजय सिंह मेडतिया, सुरेन्द्र राज मेहता, दीपक टेलर आदि उपस्थित थे मंच संचालन ओमप्रकाश विश्नोई ने किया पुजारी नेमीचंद गौड द्वारा सामुहिक हनुमान चालीसा का पाठ किया गया।

फाउंडेशन जिलाध्यक्ष पुजा सुराणा ने बताया की विभिन्न क्षेत्रों में अपने विशिष्ट कार्यों और उपलब्धियों के आधार पर राष्ट्र निर्माण में अभूतपूर्व योगदान देने वाली 101 प्रतिभाओं का चयन कर अंगवस्त्र, स्मृति चिन्ह और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया इसी कड़ी में पत्रकारिता और संपादकीय लेखन के लिए जोधपुर के डॉ राकेश वशिष्ठ को चयनित कर सम्मानित किया गया आपको बता दें कि विभिन्न मुद्दों पर डॉ राकेश वशिष्ठ के आलेख प्रतिदिन देश के प्रतिष्ठित समाचार पत्रों में प्रकाशित होते रहते हैं और एक रक्तदाता के रूप में एक शतकवीर के रूप में अपनी विशिष्ट पहचान बना चुके हैं साथ ही देहदान और अंगदान भी कर चुके हैं साथ समाजसेवी के रूप में भी समाज सेवा का कार्य कर रहे हैं। डॉ राकेश वशिष्ठ ने अपने चयन हेतु सारथी यूथ फाउंडेशन आयोजनकर्ताओं और चयन समिति का आभार जताया।

Author: JITESH PRAJAPAT

Leave a Comment

Ads
Live
Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर