झालावाड़। जिले के बकानी में बुधवार को मुस्लिम परिषद संस्थान के बैनर तले समुदाय के लोगों ने तहसीलदार बकानी गजेंद्र कुमार शर्मा को जिला कलेक्टर के नाम ज्ञापन देकर 23 दिसंबर को जैन मंदिर बकानी के सामने मिले गोवंश के कटे सिर मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की है। इसके साथ ही दोषी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। ज्ञापन में बताया कि गंगा जमुना तहजीब वाले कस्बे में सभी भाईचारे के साथ रहते हैं। वहां इस तरह की घटना शर्मनाक है। मामले में जो भी दोषी हो उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए। इस दौरान मुस्लिम परिषद संस्थान जिलाध्यक्ष अल्ताफ हुसैन नीलगर, हुसैनी सोसायटी ब्रांच बकानी सदर जाकिर कुरैशी, मंसूरी समाज सदर मोहम्मद रफीक मंसूरी, हाफिज शकील अहमद, मौलाना अब्दुल रहमान, पूर्व नायब सदर शकील अहमद नाईस, वाजिद नवाब नागौरी, अहसान पठान, सद्दाम हुसैन, नईम हुसैन, समीर कुरैशी, मेहबूब खां मामा, अकबर, गुफरान खान, लल्ली आदि मौजूद रहे है। गौरतलब है कि 23 दिसंबर को कस्बे में जैन मंदिर बकानी के सामने गोवंश का कटा सिर मिलने पर हिंदू समाज के लोगों ने तहसील प्रशासन को अवगत कराया था।

लेटेस्ट न्यूज़
Лучшие методы онлайн-казино для вас
January 31, 2026
3:56 pm
Se7en Worst Sex Toys Strategies
January 31, 2026
3:54 pm
Break Free from “Can’t Open” Errors for VPD Files
January 31, 2026
3:53 pm
Rabona Casino: Παιχνίδια Καζίνο & Αθλητικά Στοιχήματα
January 31, 2026
3:51 pm

मुस्लिम समाज ने की निष्पक्ष जांच की मांग : तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन, गोवंश का कटा सिर मिलने के बाद गर्माया था मामला
Pankaj Garg
सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान

