झालावाड़। झालावाड़ कांग्रेस कार्यालय में कोटा से आए कांग्रेस के नेता प्रह्लाद गुंजल ने प्रदेश सरकार की एक साल की उपलब्धि को केवल भ्रम जाल बताया। प्रह्लाद गुंजल ने कहा कि आमजन पूरी तरह से परेशान है, लेकिन उनकी कोई सुनवाई नहीं हो रही है।
एक दिवसीय झालावाड़ दौरे पर आए प्रह्लाद गुंजल ने सरकार की एक साल की उपलब्धियों को नकारा और उपलब्धियों को जनता के साथ धोखा बताया। उन्होंने कहा कि एक वर्ष सरकार की नाकामी रही है। जनता बेबस और बदहाल रही है। किसान की सम्मान निधि 12 हजार नहीं की गई, जबकि एमएसपी पर बाजरे की खरीदारी नहीं की। गेहूं की एमएसपी के ऊपर बोनस अंक देकर 2700 रुपए प्रति क्विंटल की खरीद को जुमला बताया। जमीन का किसानों को उचित मुआवजा नहीं मिला। रोजगार के नाम एक लाख को नौकरी नहीं मिली। बेरोजगारी भत्ता नहीं मिला। हर तौर पर सरकार को विफल बताया।
साथ ही केंद्र सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि केंद्र सरकार केवल अडानी-अंबानी को फायदा पहुंचाने का कार्य कर रही है। सार्वजनिक उपकरणों को निजीकरण की तैयारी कर रही है। एक साल के जश्न को लेकर कहा कि सरकार के पास विकास के काम गिनाने के लिए कुछ नहीं है।