जालोर। भाद्राजून पुलिस व जिला स्पेशल टीम ने अवैध मादक पदार्थ के विरूद्ध संयुक्त कार्यवाही करते हुए भाद्राजून निवासी पारसमल के घर में दबिश देकर 7 किलो 14 ग्राम अवैध डोडा पास्त जब्त करने के साथ आरोपी पारसमल को गिरफ्तार किया है। वहीं, आरोपी से खरीद-फरोख्त के बारे में पूछताछ की जा रही है।
भाद्राजून थाना अधिकारी कमल किशोर ने बताया कि एसपी ज्ञानचंद्र यादव के निर्देशानुसार जिले अवैध मादक पदार्थ तस्करों के विरूद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत भाद्राजून थानाधिकारी व जिला स्पेशल टीम ने सयूक्त कार्यवाही करते हुए 26 दिसंबर को कंवराड़ा निवासी पारसमल (48) पुत्र पीराराम कलाल के घर में डोडा पोस्ट होने की सूचना पर दबिश देकर उसके घर के अन्दर से 7 किलो 14 ग्राम डोडा पोस्त जब्त किया।
इसके ही आरोपी पारसमल को गिरफ्तार किया गया। वहीं पुलिस ने मामला दर्ज कर अवैध डोडा पोस्त के खरीद फरोख्त के संबध मे पूछताछ की जा रही है। थानाधिकारी ने बताया कि आरोपी पारसाराम थाना हाजा का हिस्ट्रीशीटर है तथा उनके विरुद्ध कुल 12 मामले दर्ज हैं।
टीम में ये रहे शामिल
भाद्राजून थाने के थानाधिकारी कमल किशोर, हैड कॉन्स्टेबल मोहनलाल, कॉन्स्टेबल जोगाराम, सुभाष व जिला स्पेशल टीम में एसआई बलदेवराम कॉन्स्टेबल ओमकार सिंह, रमेश कुमार व अजयपाल सिंह सहित कई लोग मौजूद रहे।