नागौर। नागौर के 9 खिलाड़ियों का नेशनल टूर्नामेंट में चयन
पंजाब में 30 दिसंबर तक चलेगा सीनियर वर्ग बेसबॉल टूर्नामेंट
नागौर के 9 खिलाड़ियों का राष्ट्रीय सीनियर पुरुष/ महिला वर्ग सीनियर बेसबॉल प्रतियोगिता के चयन हुआ है। ये खिलाड़ी पंजाब के संगरूर में चल रहे टूर्नामेंट में राजस्थान टीम से जुड़े हैं। गौरतलब है कि जयपुर में हुए स्टेट सीनियर बेसबॉल टूर्नामेंट में नागौर महिला वर्ग की टीम ने गोल्ड मैडल जीता था और पुरुष वर्ग की टीम ने क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई थी। स्टेट टूर्नामेंट में बेहतर प्रदर्शन के दम पर इन खिलाड़ियों का चयन राजस्थान टीम में हुआ है।
जिला बेसबॉल संघ के जिला महासचिव विजेश बंजारा ने बताया कि पंजाब के नेशनल टूर्नामेंट के लिए महिला वर्ग में आरती सिहाग, राजश्री राठौड़, मैना गोरचिया, पुष्पा भोभिया, मनीषा जांगिड़, लक्की सांखला और पुरुष वर्ग में पृथ्वीराज रांकावत, सुरेंद्र चौहान का चयन हुआ है। इन खिलाड़ियों के लिए जिला बेसबॉल संघ के मुख्य संरक्षक घनश्याम सदावत, कुचेरा चेयरमैन तेजपाल मिर्धा, जिला अध्यक्ष अब्दुल राशिद, रिछपाल जाखड़, तिलोक देवड़ा, प्रमिल नाहटा, संयुक्त सचिव सुनील चौधरी, राजेश गौड़ आदि ने शुभकामनाएं दी हैं।