नदबई। कस्बे में सब्जी मंडी के पास बाइक बेकाबू होकर स्लिप हो गई। जिससे बाइक सवार दो युवक बाइक से गिरकर गंभीर रूप से घायल हो हुए। जिन्हें, राहगीरों ने 108 एंबुलेंस की सहायता से इलाज के लिए राजकीय जिला अस्पताल में भर्ती कराया। दोनों युवक बाइक से अपने गांव गांगरौली जा रहे थे।
एंबुलेंस कर्मी रामकुमार चौधरी ने बताया-गांव गांगरौली के रहने वाले कान्हा (17) पुत्र कहरी और देवेंद्र (23) पुत्र मंगतू बाइक पर सवार होकर नदबई से गांव गांगरौली जा रहे थे। इसी दौरान कस्बे की सब्जी मंडी के पास बाइक अचानक अनबैलेंस होकर स्लिप हो गई। जिससे बाइक सवार दोनों युवक बाइक से सड़क पर जा गिरे। घटना को देख आसपास लोगों की भीड़ लग गई। लोगों ने तुरंत 108 एंबुलेंस को सूचना दी। सूचना मिलते ही 108 एंबुलेंस घटना स्थल पर पहुंची और दोनों घायलों को उपचार के लिए नदबई के राजकीय जिला अस्पताल में भर्ती कराया। कंपाउंडर विष्णु शर्मा ने बताया कि, युवकों के हाथ और माथे पर चोट आई है। डॉक्टरों ने घायलों का इलाज किया।