बूंदी। जिले के लाखेरी कस्बे में सैलून की दुकान में एक युवक की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई। शनिवार सुबह युवक दुकान में अचेत अवस्था में मिला। रात को घर नहीं गया तो परिजन दुकान पर पहुंचे थे। युवक नशे का भी आदी होने के साथ पैरों की बीमारी से परेशान बताया गया है। पुलिस ने युवक को अस्पताल पहुंचाया। जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।
लाखेरी के नयापुरा शिव मंदिर के पास सैलून की दुकान के अंदर एक युवक की अचानक मौत से हडकंप मच गया। कस्बे के विजय गेट निवासी इंदरजीत उर्फ बिट्टू सेन (24)पुत्र रमेशचंद सेन सैलून की दुकान लगाता था। बीती रात को वह घर नहीं पहुंचा तो परिजन सुबह उसकी तलाश में दुकान पर पहुंचे। दुकान पर वह अचेत अवस्था में पड़ा मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने युवक को अस्पताल पहुंचाया। जहां उसे डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया।
युवक पैरों की बीमारी से परेशान था। उसे लंबे समय तक खड़ा होने में परेशानी होती थी। इसके साथ वह नशे का भी आदी बताया। मृतक अविवाहित था। एएसआई बाबूलाल नागर ने बताया कि परिजनों ने शराब के सेवन की बात बताई है। शव का पोस्टमॉर्टम करवा रहे हैं। रिपोर्ट आने पर ही मौत के कारणों का खुलासा होगा।]