अजमेर। जिले के मान सरोवर कॉलोनी के सूने मकान में चोरी की वारदात सामने आई है। चोर यहां ऊपरी मंजिल स्थित किराएदार व ग्राउंड फ्लोर पर मकान मालिक के घर से जेवरात व नकदी चुरा कर ले गए। मकान के ताले तोड़कर चोरों ने वारदात अंजाम दी। किराएदार व मकान मालिक बाहर गए थे। जब काम करने वाले महिला घर पर आई तो पता चला। क्रिश्चयनगंज थाना पुलिस को शिकायत दी गई है।
किराएदार रानू जैन ने बताया कि वह कमल शर्मा के मकान में किराए पर रहती है। वह 22 दिसम्बर को दिल्ली चली गई थी और इसी दिन मकान मालिक अर्चना शर्मा भी बाहर चली गई। जब 23 दिसम्बर को यहां काम करने वाली महिला आई तो चोरी का पता चला। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई और पुलिस ने मौका मुआयना किया। जब 28 दिसम्बर को वह दिल्ली से लौटी तो पता चला कि चोर यहां ताले तोड़कर घुसे और उसके मकान से लैपटॉप, दो सोने की चेन, सोने की अंगूठी व पचास से साठ हजार नकद चुरा कर ले गए। मकान मालिक अर्चना शर्मा अभी बाहर है और उनके घर से भी चांदी के जेवरात व कुछ नकदी चोरी हुई है। बाकी सामान का आने के बाद पता चलेगा।