Explore

Search

July 6, 2025 11:58 am


ड्यूटी पर नहीं मिली शिक्षिका, जिला कलेक्टर ने निलंबित किया : झुंझुनूं में ​​​​​​वरिष्ठ अध्यापक प्रतियोगी परीक्षा में लगाई गई थी ड्यूटी

Picture of Pankaj Garg

Pankaj Garg

सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान

झुंझुनूं। जिले में वरिष्ठ अध्यापक परीक्षा ड्यूटी में अनुपस्थित रहने पर एक शिक्षिका को निलंबित किया है। अलसीसर ब्लॉक की बास मरोदा की राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में शारीरिक शिक्षक के पद पर कार्यरत समोद कुमारी की शनिवार को राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित करवाई जा रही वरिष्ठ अध्यापक (संस्कृत शिक्षा विभाग) प्रतियोगी परीक्षा के लिए शहर के गणपति नगर में स्थित राजस्थान पब्लिक उच्च माध्यमिक विद्यालय में ड्यूटी लगाई गई थी। लेकिन शिक्षिका ड्यूटी पर नहीं पहुंची।

ड्यूटी पर लापरवाही बरतने पर जिला कलेक्टर ने आदेश जारी करते हुए उन्हें निलंबित कर दिया।

निलंबन अवधि में इनका मुख्यालय जिला शिक्षा अधिकारी, मुख्यालय (माध्यमिक) झुंझुनूं रखा गया है। गौरतलब है कि यह परीक्षा वरिष्ठ अध्यापक के 347 पदों पर परीक्षा हो रही है। इसमें सबसे अधिक 79 संस्कृत विषय के पद है।

हिन्दी के 39, अंग्रेजी के 49, सामाजिक विज्ञान के 65, गणित के 68, विज्ञान के 47 पद शामिल है। परीक्षा 31 दिसंबर तक चलेगी। परीक्षा के लिए झुंझुनूं जिले में 59 सेंटर बनाए गए है।

Author: JITESH PRAJAPAT

Leave a Comment

Ads
Live
Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर