बिजोलिया (बलवंत जैन)। बिजोलिया कस्बे में पिछले 5 दिनों से नवगठित नगर पालिका अधिशासी पंकज कुमार मंगल के नेतृत्व में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया जा रहा है। इस अतिक्रमण हटाओ अभियान के अंतर्गत बाजार के मुख्य मार्ग से वर्षों से काबिज गुमटियों, ठेलो और अन्य अतिक्रमण को हटाया जा रहा है। बिना योजना के बाजार के हटाए जा रहे अतिक्रमण से करीब 300 दुकानदारों एवं उनके परिवारों पर रोजगार का संकट मंडराने लगा है। उक्त विषय को लेकर के आज स्थानीय छोटे व्यापारियों ने क्षेत्रीय विधायक गोपाल खंडेलवाल के सानिध्य में एक बैठक आयोजित की। बैठक में सभी व्यापारियों ने अतिक्रमण में हटाई हुई दुकानो के संबंध में अपना पक्ष रखा। छोटे दुकानदारों ने विधायक के समक्ष कहा कि पिछले 40 से 45 वर्षों से उनका परिवार स्कूल की साइड में बनी हुई जगह पर छोटी मोटी गुमठिया लगाकर व्यापार कर रहा है। व्यापार छोटा है किंतु उनका और उनके परिवार के सदस्यों का भरण पोषण इसी छोटी दुकान से चलता है।
दुकानदारों ने विधायक के समक्ष स्वीकार किया कि हमारी जगह को सीमित कर हमें कुछ स्थान अपने व्यापार को चलाने के लिए वहीं पर दे दिया जाए। अगर हमें यहां से निष्कासित किया गया तो हमारे परिवार के समक्ष आर्थिक संकट खड़ा हो जाएगा। छोटे व्यापारियों की बात को सुनते हुए विधायक ने सभी को आश्वासन दिया कि किसी भी व्यापारी के साथ अन्याय नहीं होगा किंतु बिजोलिया हमारा गांव है कहीं ना कहीं अतिक्रमण से इसकी सुंदरता को नुकसान पहुंचता है। अगर सभी छोटे व्यापारी एक सीमित जगह पर अपनी दुकान लगाये और ज्यादा अतिक्रमण न फैलाएं तो हमारा ही कस्बा सुंदर बनेगा और दूसरे निकलने वाले राहगीरों को भी परेशानी उत्पन्न नहीं होगी। क्षेत्रीय विधायक ने लोगों के इस आर्थिक संकट को देखते हुए 20 दुकाने चिन्हित की है। जिन्हें सीमित स्थान पर फिर से वहीं पर स्थापित किया जाएगा। विधायक ने सख्त शब्दों में यह भी कहा कि सब्जी मंडी के लिए सब्जी व्यापारियों की अलग से व्यवस्था कर रखी है। इसीलिए एक भी सब्जी ठेलागाड़ी वाला तेजाजी चौक के बीच वाले रास्ते पर खड़ा नहीं होगा। विधायक ने सभी व्यापारियों से अपील की कि आप बिजोलिया कस्बे को सुंदर बनाने की कोशिश करें।