बारां। जिले की सदर थाना पुलिस ने 10 किलो अवैध मादक पदार्थ गांजे के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस आरोपियों से गहनता से पूछताछ में जुटी हुई है। एसपी राजकुमार चौधरी ने बताया कि जिले में अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ कार्रवाई के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसके तहत कार्रवाई के लिए एएसपी राजेश चौधरी और डीएसपी ओमेन्द्र सिंह शेखावत के सुपरविजन में सदर थाना सीआई हीरालाल के नेतृत्व में विशेष टीम गठित की गई। टीम ने बराना से करनाहेडा रोड स्थित रेलवे अंडरपास के पास मिले दो संदिग्धों को डिटेन कर पूछताछ की। तलाशी लेने पर दोनों के पास से अवैध मादक पदार्थ गांजा मिला। इस पर पुलिस ने चित्तौड़गढ़ हाल अंता निवासी निर्मल रावत पुत्र केशुलाल रावत और प्रेमनगर कोटा निवासी अंकित पांचाल पुत्र पुरुषोत्तम को गिरफ्तार किया है। जिनके कब्जे से कुल करीब 10 किलो अवैध गांजा बरामद किया है। आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मामले की जांच अंता सीआई दिग्विजय सिंह को दी गई है। पुलिस दोनों आरोपियों से अवैध गांजे को लेकर गहनता से पूछताछ कर रही है।

लेटेस्ट न्यूज़
लायंस क्लब भीलवाड़ा टेक्सटाइल सिटी द्वारा सेवा संकल्प का निर्वाह आओ खुशियां बाटे
September 26, 2025
3:12 pm
Exploring Stocks Outside the Headlines
September 26, 2025
1:07 am

10 किलो गांजे के साथ दो तस्कर गिरफ्तार : एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज, पूछताछ कर रही पुलिस


Pankaj Garg
सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान