जोधपुर। जोधपुर पोलो के 25 वे सीजन का समापन आज फाइनल मुकाबले के साथ हुआ। अबू सियर कप के साथ सीजन की समाप्ति में पोलो मैदान में जोधपुर कोल्ट्स और इंडियन नेवी कब्स के बीच मुकाबला हुआ। जोधपुर कोल्ट्स ने नेवी टीम को 5 गोल से हरा कर कप अपने नाम किया।
मुकाबले में जोधपुर कोल्ट्स ने 8 गोल किए और इंडियन नेवी कब्स टीम ने 3 गोल किए। नेवी की टीम के 2 हैंडीकैप खिलाड़ी निकोलस स्कॉटचिनी ने 3 गोल किए। मुकाबले में जोधपुर कोल्ट्स टीम की ओर से पहले राउंड में धनंजय सिंह राठौड़ ने 2 गोल किए और चौथे राउंड में एक गोल कर कुल 3 गोल किए वहीं टीम के आर्यमन सिंह ने 2 योगेश्वर सिंह भवरी ने 2 और निखलेंद्र सिंह ने 1 गोल कर कुल 8 गोल कर जीत दर्ज की।
जोधपुर पोलो एवं इक्यूस्टेरियन इंस्टीट्यूट, जोधपुर के तत्वावधान में महाराजा गजसिंह स्पोर्ट्स फाउण्डेशन पोलो मैदान, लेफ्टिनेंट जनरल एवीएम एच.एच. महाराजा उम्मेदसिंह एयरपोर्ट रोड़, पाबूपुरा में अबू सियर कप के प्रदर्शन मैच के साथ ही गत 27 नवम्बर से चल रहे 25वें जोधपुर पोलो सीजन का विधिवत् समापन हो गया।
मैच के दौरान जोधपुर पोलो के संरक्षक पूर्व नरेश गजसिंह व मुख्य अतिथि के रूप में फेडरेशन ऑफ इन्टरनेशनल पोलो के मोहम्मद जकी मैदान में उपस्थित थे।
मुख्य अतिथि ने मैच की शुरुआत में गेंद फेंककर खेल शुरु करवाया व मैच समाप्ति पर पूर्व नरेश गजसिंह के साथ विजेता टीम के खिलाडियो को कप व ट्रॉफियां प्रदान की। मैच के पूर्व मैदान में उपस्थित मेहरानगढ़ बैण्ड व वन मैक आईएनएफ वन मद्रास पाईप बैण्ड ने मार्चपास्ट किया व मैच के मध्य में अपनी सुमधुर धुनों से मैदान में उपस्थित जनसमूह का अच्छा खासा मनोरंजन किया।
जोधपुर पोलो एवं इक्यूस्टेरियन इंस्टीट्यूट, जोधपुर के मानद सचिव इन्द्रजीत सिंह नाथावत ने बताया कि जोधपुर कोल्ट्स टीम की ओर से खेलते हुए टीम के धनंजयसिंह राठौड़ ने पहले चक्कर में दो व चौथे चक्कर में एक गोल, निखिलेन्द्रसिंह राठौड़ ने पहले चक्कर में एक गोल, योगेश्वर सिंह भांवरी ने तीसरे व चौथे चक्कर में एक-एक गोल व आर्यमन सिंह ने चौथे चक्कर में दो गोल किए। मुकाबले में इण्डियन नेवी क्यूब्स टीम की ओर से दो हैण्डीकेप के अर्जेन्टीना के खिलाड़ी निकोलस स्कोर्टीचीनी टीम के एकमात्र खिलाड़ी रहे जिन्होंने सभी तीनों गोल किए। निको ने पहले चक्कर में एक व दूसरे चक्कर में दो गोल किए। तीसरे व चौथे चक्कर में यह टीम गोल करने में नाकाम रही। मैच के अम्पायर मेजर जनरल ए.एस. सांधू व कैप्टन ए.पी. सिंह थे, रैफरी इन्द्रजीतसिंह नाथावत कांमेन्ट्री अंकुर मिश्रा ने की।
25वें जोधपुर पोलो सीजन का हुआ समापन
आज खेले गये अबू सियर कप के इस प्रदर्शन मैच के साथ ही 25वें जोधपुर पोलो सीजन 2024 का विधिवत् समापन भी हो गया है।