झालावाड़। नगर परिषद झालावाड़ के वार्ड 13 में 9 जनवरी को होने वाले उपचुनाव के लिए राजनीतिक दलों की हलचल तेज हो गई है। अभी तक कांग्रेस की ओर से नफीस खान, बीजेपी से सिकंदर, आम आदमी पार्टी से हैदर और निर्दलीय के रूप मुमताज अली ने नामांकन दाखिल किया है। अब दो जनवरी तक नाम वापस लिए जा सकेंगे।
जानकारी के अनुसार नगर परिषद झालावाड़ के वार्ड 13 में उपचुनाव के लिए राजनीतिक दलों के उम्मीदवारों ने मिनी सचिवालय पहुंचकर नामांकन दाखिल किए। अभी तक 4 उम्मीदवारों ने अपना पर्चा दाखिल कर दिया है। इसमें से कांग्रेस की ओर से नफीस खान, बीजेपी से सिकंदर, आम आदमी पार्टी से हैदर और निर्दलीय के रूप मुमताज अली ने नामांकन दाखिल किया है। यह सीट पार्षद रहे मोहम्मद शफीक खान की मौत होने के बाद खाली हुई थी।
इसके बाद चुनाव आयोग की ओर से घोषणा के बाद उपचुनाव हो रहे हैं। आज चार उम्मीदवारों ने अपना पर्चा दाखिल किया है। 2 जनवरी को नाम वापसी है। 9 जनवरी को मतदान होगा। परंपरागत यह सीट कांग्रेस के खाते में जाती रही है, लेकिन इस बार चार उम्मीदवारों ने पर्चा दाखिल कर चुनाव का रोमांचक बना दिया है और सभी अपने जीत का दावा कर रहे हैं।