Explore

Search

January 19, 2025 1:52 am


लेटेस्ट न्यूज़

प्रतापगढ़ में राज्य स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता शुरू : 16 टीमें ले रही भाग, विजेता को मिलेगा 51 हजार का पुरस्कार, फाइनल 13 को

Picture of Pankaj Garg

Pankaj Garg

सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान

प्रतापगढ़। जिले के मोहनलाल सुखाड़िया स्टेडियम में सोमवार को पूर्व जिला प्रमुख सुमित्रा मीणा की स्मृति में आयोजित राज्य स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ। यह आयोजन रोकडिया बालाजी सेवा संस्थान की ओर से किया जा रहा है। उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि कैबिनेट मंत्री हेमंत मीणा और क्षेत्रीय सांसद सीपी जोशी थे।

प्रतियोगिता के विजेता को ₹51,000 नकद और ट्रॉफी, जबकि उपविजेता टीम को ₹25,000 नकद और ट्रॉफी प्रदान की जाएगी। इसके अलावा, उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को व्यक्तिगत पुरस्कार भी दिए जाएंगे।

सुबह 11 बजे हुए समारोह में मुख्य अतिथियों का स्वागत पारंपरिक ढंग से किया गया। मंत्री हेमंत मीणा और सांसद सीपी जोशी ने खिलाड़ियों से परिचय लिया। इसके बाद उन्होंने प्रतियोगिता का विधिवत उद्घाटन किया।

प्रतियोगिता में कुल 16 टीमें भाग ले रही हैं और सभी मैच 25 ओवर के होंगे। आयोजन समिति ने बताया कि फाइनल मुकाबला 13 जनवरी को खेला जाएगा।

पहला मुकाबला: भगत सिंह टीम बनाम नीमचउद्घाटन के दिन प्रतापगढ़ की भगत सिंह टीम और नीमच की टीम के बीच रोमांचक मुकाबला हुआ। खेल प्रेमियों ने दोनों टीमों का उत्साहवर्धन किया।

Author: JITESH PRAJAPAT

Leave a Comment

Ads
Live
Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर