झालावाड़। जिले के डग में भारतीय किसान संघ के नेतृत्व में 2 दिन पूर्व हुई बारिश ओलावृष्टि से खराब फसलों के मुआवजे के लिए किसानों ने प्रदर्शन किया। किसानों ने अपनी मांगों से अवगत कराते हुए उचित मुआवजा दिए जाने की मांग की है।
तहसील मंत्री गोविंद सिंह मंदिरपुर ने बताया कि हाल ही में हुई बारिश के साथ ओलावृष्टि से डग तहसील के कई गांवों में फसलें पूरी तरह बर्बाद हो गई। इसको लेकर आज भारतीय किसान संघ ने गायत्री मंदिर परिसर में तहसील अध्यक्ष राधेश्याम विश्वकर्मा हरनावदा की अध्यक्षता में बैठक कर तहसील स्तर पर तहसीलदार को ज्ञापन दिया और खरीफ 2024 में हुए खराबे को लेकर प्रशासन को ज्ञापन दिया। सात दिन के अंदर प्रशासन द्वारा सकारात्मक रणनीति नहीं बनाने पर भारतीय किसान संघ ने उग्र आंदोलन की चेतावनी दी। इस दौरान भारतीय किसान संघ के शम्भू सिंह जगदीशपुरा, गोपाल सिंह, गोविंद सिंह सरपंच डोबडा, उपाध्यक्ष रामलाल निपानिया, प्रहलाद सिंह जामुनिया, रामलाल गणेशपुरा, शिवसिंह निपानिया, दरबार सिंह, ईश्वर सिंह, भारत सिंह मौजूद रहे।