सिरोही। स्वरूपगंज कस्बे में मंगलवार दोपहर ऑटो स्टैंड में केबिन सही स्थान पर लगाने की बात को लेकर विवाद हो गया। केबिन हटाकर दूसरी जगह रखते समय पिता-पुत्र केबिन के नीचे सो गए। इस दौरान एक युवक को मामूली चोटें आई। हालांकि वहां मौजूद कुछ लोगों ने पथराव करने का प्रयास किया। इस घटना की सूचना पर रोहिड़ा व स्वरूपगंज पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने भीड़ को खदेड़ा तथा पांच लोगों को हिरासत में लिया, मौके पर पुलिस जाब्ता मौजूद है।
जानकारी के अनुसार मंगलवार दोपहर करीब 1:00 बजे स्वरूपगंज कस्बे में ऑटो स्टैंड व केबिन की बात को लेकर विवाद हो गया। केबिन हटाकर दूसरी जगह रखा जा रहा था। इसी दौरान जिस दुकान के आगे केबिन रखा जा रहा था। उसके दुकान के मालिक व उसका पुत्र केबिन के नीचे सो गए। जिससे दुकानदार के पुत्र को मामूली चोटें आई। इस दौरान वहां मौजूद कुछ लोगों ने पथराव करने का प्रयास किया।
घटना की सूचना मिलते ही स्वरूपगंज थाना अधिकारी कमल सिंह राठौड़ मय पुलिस जाब्ता व रोहिड़ा थाने की पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस के मौके पर पहुंच कर भीड़ को खदेड़ा, जबकि वहां पर मौजूद लोगों में से पांच लोगों को पुलिस ने हिरासत में लिया है। ग्राम पंचायत की ओर से राज कार्य में बाधा पहुंचाने का भी मुकदमा दर्ज करवाया है।