प्रतापगढ़। शहर के गांधी चौराहे पर परिवहन और यातायात विभाग ने सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत नए साल के पहले दिन सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता फैलाने के लिए अनोखी पहल की हैं। अभियान के तहत गांधी चौराहे पर वाहन चालकों को फूल देकर यातायात नियमों का पालन करने की समझाइस की गई। यह पहल कलेक्टर और एसपी के निर्देशानुसार सड़क सुरक्षा सप्ताह के अंतर्गत आयोजित की गई।
परिवहन विभाग के इंस्पेक्टर दुर्गा शंकर और यातायात प्रभारी ईश्वरलाल के नेतृत्व में यह अभियान एक माह तक चलाया जाएगा। अभियान को लेकर स्कूलों में जाकर छात्रों को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक भी किया जाएगा और चौराहों पर वाहन चालकों को नियमों का महत्व समझाया जाएगा। इंस्पेक्टर दुर्गा शंकर ने वाहन चालकों से हेलमेट पहनने और सीट बेल्ट का उपयोग करने की अपील की। उन्होंने कहा कि सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए यातायात नियमों का पालन अनिवार्य है। कार्यक्रम में एएसआई सलीम खान और अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे।