Explore

Search

August 2, 2025 12:44 pm


जवाहर कला केंद्र का नाम चोरों के निशाने पर : जयपुर के आर्ट सेंटर में बढ़ गई चोरी की घटनाएं, प्रशासन की लापरवाही सवालों के घेरे में

Picture of Pankaj Garg

Pankaj Garg

सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान

जयपुर। जिले के प्रतिष्ठित आर्ट सेंटर, जवाहर कला केंद्र (जेकेके) में लगातार हो रही चोरी की घटनाओं ने प्रशासन और सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। हालिया घटना नए साल की रात को सामने आई, जब जेकेके के सभी गेट्स पर लगे पीतल के नंबर प्लेट चोरों ने उड़ा लिए। इन नंबर प्लेट्स पर दरवाजों की संख्या लिखी होती थी, जिनमें से अधिकांश अब गायब हो चुकी हैं।नए साल की रात की चोरी से पहले चोरों ने मुख्य दीवार पर पीतल से लिखे गए जवाहर कला केंद्र’ के अक्षरों को भी उखाड़ लिया। इसके बावजूद प्रशासन ने इस घटना की कोई शिकायत पुलिस में दर्ज नहीं कराई।

बड़ी चोरियों पर भी नहीं हुई ठोस कार्रवाई

कुछ दिनों पूर्व जवाहर कला केंद्र के अंदर से बड़े-बड़े पाइप और एसी के वायर चोरी होने की घटना भी सामने आई थी। इसे लेकर बजाज नगर पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई थी, जिसके बाद केंद्र की पीछे की दीवारों पर सुरक्षा के लिए जालियां लगाई गई थीं। हालांकि, सुरक्षा उपायों के बावजूद चोरी की घटनाओं में कमी नहीं आ रही है।

वाहनों की चोरी से भी जूझ रहा है जेकेके

पिछले कुछ वर्षों में जवाहर कला केंद्र के आसपास वाहनों की चोरी की घटनाएं भी बढ़ी हैं। खासकर गांधीनगर की तरफ जेकेके के पीछे खड़े वाहनों को चोरों ने बार-बार निशाना बनाया है।

जवाहर कला केंद्र में सुरक्षा के लिए 10 से अधिक गार्ड तैनात हैं। रात की ड्यूटी पर भी 5 से अधिक गार्ड्स मौजूद रहते हैं। बावजूद इसके चोरी की घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही हैं। बढ़ती घटनाओं से यह साफ है कि सुरक्षा व्यवस्था में कहीं न कहीं बड़ी चूक हो रही है।

इन चोरियों के बाद भी जेकेके प्रशासन ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराने या चोरी रोकने के लिए ठोस कदम उठाने की कोई पहल नहीं की है। लगातार बढ़ रही इन घटनाओं ने न केवल सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े किए हैं, बल्कि इस प्रतिष्ठित कला केंद्र की साख को भी प्रभावित किया है।

स्थानीय लोगों और जेकेके में आने वाले कलाकारों व दर्शकों का कहना है कि प्रशासन की इस लापरवाही से उनकी सुरक्षा भी खतरे में है। यदि समय रहते इन घटनाओं पर लगाम नहीं लगाई गई, तो यह कला केंद्र और जयपुर शहर की प्रतिष्ठा के लिए गंभीर चुनौती बन सकती है।

पार्किंग को लेकर भी गंभीर नहीं प्रशासन

हालही में जेकेके साउथ विंग खादी मेला, शिल्पग्राम में हस्तशिल्पी मेला होने के बाद प्रशासन ने सरकार के एक वर्ष पूरे होने पर एक मात्र पार्किंग स्थल को भी मेले के लिए दे दिया। ऐसे में लोगों को अपने वाहन पार्क करने में बड़ी समस्या का सामना करना पड़ा। ऐसे में प्रशासन पर कई सवाल खड़े हो रहे हैं।

जवाहर कला केद्र के पास पार्किंग के लिए उपयुक्त जगह होने के बावजूद वीआईपी रोड जेएलएन मार्ग की सर्विस लाइन पर गाड़ियों को पार्क कर दिया जाता है। जिसकी वजह से आम लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। इसके अलावा गांधी नगर की तरफ भी नो पार्किंग में गाड़ियां खड़ी हो जाती है। यहां बने सरकारी क्वाटर्स के बाहर भी लोग गाड़ियां खड़ी कर जाते हैं, जिसके चलते वहां रहने वाले लोगों को घर से निकलने मे भी परेशानी होती है।

Author: JITESH PRAJAPAT

Leave a Comment

Ads
Live
Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर