Explore

Search

August 3, 2025 5:19 pm


जालोर में 2 युवक क्षतिग्रस्त नाव लेकर तालाब में उतरे : बीच तालाब में पानी भरने लगा तो चिल्लाने लगे, सिविल डिफेंस ने बचाया

Picture of Pankaj Garg

Pankaj Garg

सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान

जालोर। जिले में शहर के सुंदेलाव तालाब पर बुधवार को देर शाम को 2 युवक तालाब के किनारे पड़ी एक नाव लेकर तालाब में उतर गए। नाव तालाब के बीच में पहुंचने पर अंदर पानी भरने लगा और नाव डूबने लगी तो दोनों चिल्लाने लगे। लोगों ने पुलिस को सूचना दी। उसके बाद सिविल डिफेंस की टीम ने दोनों को सुरक्षित बाहर निकालकर पुलिस को सौंपा।

पुलिस की जानकारी के अनुसार बुधवार को दोपहर बाद जालोर निवासी विकास गुर्जर पुत्र प्रेमाराम और सूरज प्रकाश पुत्र मूलाराम दोनों ने तालाब के किनारे बैठकर शराब पी। उसके बाद तालाब किनारे उलटी पड़ी नावों में एक क्षतिग्रस्त नाव को लेकर तालाब में उतर गए। ऐसे में दोनों ही हाथ से पानी को हिलोरते हुए सुंदेलाव तालाब के बीच पहुंच गए। क्षतिग्रस्त होने से नाव में पानी भर गया। और नाव डूबने लगी। इस दौरान दोनों डर के मारे चिल्लाने लगे। तालाब के किनारे से लोगों ने इन्हें देख हनुमानजी मंदिर में मौजूद महंत पवनपुरी महाराज को सूचना दी। इस पर महाराज ने पुलिस को सूचना दी।

दोनों युवकों में एक है होमगार्ड

सूचना पर डीएसपी गौतम जैन पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और सिविल डिफेंस की टीम को मौके पर बुलाने के लिए सूचित किया। कुछ ही देर में सिविल डिफेंस की टीम तालाब किनारे पहुंची और एक नाव लेकर दोनों के पास पहुंचे।

सिविल डिफेंस टीम के प्रभारी राजेंद्र सोनी ने बताया कि जब टीम दोनों तक पहुंची तो नाव डूबने वाली ही थी। नाव में पानी पूरी तरह से भर चुका था। ऐसे में सिविल डिफेंस टीम के सदस्य छगननाथ, मदन, हरसन, सुरेश दास और कुइयाराम नाव को खींचकर किनारे लेकर आए और पुलिस को सौंप दिया। बता दें कि दोनों में से एक युवक सूरज प्रकाश होमगार्ड है और कोतवाली में ड्यूटी करता है।

Author: JITESH PRAJAPAT

Leave a Comment

Ads
Live
Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर