Explore

Search

January 13, 2025 8:50 am


लेटेस्ट न्यूज़

केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू 4 को आएंगे अजमेर : पीएम मोदी की चादर करेंगे पेश, वेब पोर्टल-गरीब नवाज ऐप होगा लॉन्च

Picture of Pankaj Garg

Pankaj Garg

सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान

अजमेर। केंद्रीय अल्पसंख्यक कार्य मंत्री तथा संसदीय कार्यमंत्री किरेन रिजिजू 4 जनवरी को अजमेर आएंगे। वे ख्वाजा गरीब नवाज के उर्स के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की चादर पेश करेंगे। मंत्री की यात्रा का आधिकारिक कार्यक्रम जारी किया गया। हर वर्ष ख्वाजा साहब के सालाना उर्स के मौके पर प्रधानमंत्री की ओर से दरगाह शरीफ पर चादर पेश की जाती है।

सामान्यतः केंद्रीय अल्पसंख्यक कार्य मंत्री प्रधानमंत्री की तरफ से चादर चढ़ाए जाने के अवसर पर उपस्थित रहते हैं। मंत्री किरेन रिजिजू दरगाह के वेब पोर्टल और श्रद्धालुओं के लिए ‘गरीब नवाज’ ऐप जारी करेंगे। इसके अलावा वे उर्स आयोजन के लिए ऑपरेशन मैनुअल भी जारी करेंगे।

जयपुर से सड़क मार्ग से आएंगे अजमेर

रिजिजू शनिवार को सुबह 7.15 बजे विमान से जयपुर हवाई अड्डे पहुंचेंगे। वहां से वह सड़क मार्ग से अजमेर आएंगे। सुबह 11 बजे वह अजमेर दरगाह शरीफ पर पीएम नरेंद्र मोदी द्वारा भेजी गई चादर पेश करेंगे।

वेब पोर्टल पर होगा गरीब नवाज का जीवन परिचय

दरगाह शरीफ के वेब पोर्टल पर श्रद्धालुओं को ख्वाजा साहब के जीवन परिचय के साथ-साथ उनकी शिक्षाओं की विस्तृत जानकारी मिलेगी। इसके अलावा इस पर दरगाह कमेटी द्वारा दी जाने वाली सुविधाओं जैसे लंगर, देग आदि की जानकारी के साथ-साथ अतिथि गृह की ऑनलाइन बुकिंग की सुविधा उपलब्ध होगी।

लाइव दर्शन की सुविधा होगा मुख्य आकर्षण

इसका एक मुख्य आकर्षण लाइव दर्शन की सुविधा है, जिससे देश-विदेश के लोग दरगाह शरीफ का सीधा प्रसारण देख सकेंगे। रिजिजू द्वारा इस अवसर पर जारी किए जाने वाले उर्स मैनुअल में उर्स के इतिहास और परंपराओं का विवरण है। इसके अलावा दरगाह कमेटी और जिला प्रशासन द्वारा उर्स की सभी व्यवस्थाओं का तालिकावार विस्तृत विवरण प्रस्तुत किया गया है। इस मैनुअल का उद्देश्य केंद्रीय अल्पसंख्यक मंत्रालय, दरगाह कमेटी और अन्य प्रशासनिक विभागों के बीच समन्वय को बेहतर बनाना है।

Author: JITESH PRAJAPAT

Leave a Comment

Ads
Live
Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर