भीलवाड़ाl एक प्लांट में काम करने वाले चौकीदार की अज्ञात कारणों से हालत बिगड़ने के बाद मौत हो गई। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाने के बाद मामला दर्ज कर जांच शुरू की।मामला सुभाष नगर थाना क्षेत्र के कुंवाड़ा खान स्थित जिंदल शॉ लिमिटेड के एसटीवी प्लांट का है।यहां बीती देर रात करीब 1.30 बजे प्लांट में काम करने वाले एक चौकीदार की अज्ञात कारणों के बाद हालत बिगड़ गई l
सुभाष नगर थाना प्रभारी शिवराज ने बताया कि बनेड़ा थाने के सदर बाजार डाबला में रहने वाला श्रवण पिता रामेश्वर कुम्हार (25) कुंवाड़ा खान श्रेत्र में स्थित जिंदल शॉ लिमिटेड के एसटीवी प्लांट में चौकीदारी का कार्य करता था।बुधवार गुरुवार को करीब 1.30 बजे अज्ञात कारणों के चलते अचानक इसकी हालत बिगड़ गई ।युवक को कंपनी की एंबुलेंस की सहायता से महात्मा गांधी हॉस्पिटल लाया गया जहां ड्यूटी डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।
आज गुरुवार को सुभाष नगर थाना पुलिस ने हॉस्पिटल की मॉर्च्यूरी पहुंचकर पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया। पुलिस का कहना है कि अभी मौत के वास्तविक कारण सामने नहीं आए है , पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के वास्तविक कारण सामने आ पाएंगे।मामला दर्ज कर जांच की जा रही है।