Explore

Search

January 13, 2025 8:14 am


लेटेस्ट न्यूज़

दीपक गुर्जर ने जीता नेशनल स्तर पर सिल्वर मेडल : नेशनल यूनिवर्सिटी चैंपियनशिप में 1घंटा 23 मिनट में पूरी की 20 KM पैदल चाल

Picture of Pankaj Garg

Pankaj Garg

सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान

टोंक। जिले के एक छोटे से गांव महमूदगंज के 21 वर्षीय दीपक गुर्जर ने हाल ही आयोजित यूनिवर्सिटी की नेशनल स्तरीय पैदल चाल प्रतियोगिता में सिल्वर मेडल जीता है। इसके साथ ही वर्ल्ड यूनिवर्सिटी प्रतियोगिता व खेलो इंडिया के लिए भी क्वालीफाई किया। ये ही नहीं दीपक गुर्जर ने अपनी यूनिवर्सिटी में पैदल चाल का पूर्व का रिकॉर्ड तोड़कर अपने नाम किया है। इसी के साथ उसके गांव समेत शुभचिंतकों, खेल प्रेमियों में खुशी का माहौल है।

टोंक तहसील के महमूदगंज निवासी दीपक पुत्र रामावतार गुर्जर के कोच संजय बैरवा ने बताया कि दीपक खेल के साथ SSBS कॉलेज जालंधर, चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी से B.P.ed. कर रहा है। वह पहली बार मेरे पास 2021 में आया था और एथलीट बनने की इच्छा जताई। फिर मैंने उसे पैदल चाल के लिए सजेस्ट किया। उसके बाद उसने तैयारी शुरू की। एक साल तक मेरे पास इसकी प्रेक्टिस की। उसके बाद उसने पीछे मुड़कर नहीं देखा और पहले कॉलेज स्तर पर भी राज्य स्तर पर मेडल जीता। गत दिनों उड़ीसा के भवनेश्वर में नेशनल यूनिवर्सिटी चैंपियनशिप में 20 km पैदल चाल 1 घंटा 23 मिनट में पूरी कर मीट रिकॉर्ड के साथ सिल्वर मेडल हासिल किया है। यह सिल्वर मेडल उसने एक घंटा 23 मिनट में पैदल चलकर जीता है। अब इसे सरकारी नौकरी के लिए भी अलग से अंक मिलेंगे।

दीपक ने अपनी यूनिवर्सिटी का ओस गेम्स में पूर्व का रिकॉर्ड भी तोड़ा है। पहले उसकी यूनिवर्सिटी में यह रिकॉर्ड अन्य लड़के के नाम 1 घंटा 26 मिनट का था। अब दीपक ने इसे 1 घंटा 23 मिनट में पैदल चलकर तोड दिया है। अभी दीपक को पैदल चाल विशेष तकनीक के लिए देहरादून में ऑलोन्पिक खेलों में भाग ले चुके देहरादून के सीताराम कोच के पास यूनिवर्सिटी की ओर से इसके टेलेंटमाता-पिता भेज दिया है। काफी टाइम से उनके पास इस गेम की तैयारी कर रहा है।

गरीब परिवार से दीपक, खेती करते हैं माता-पिता

दीपक के माता पिता काफी गरीब हैं और वे खेतीबाड़ी और मजदूरी करते हैं। दीपक को भी वे बड़ी मुश्किल से बीपीएड करवा रहे हैं। दीपक तीन बहने-दो भाई हैं। वह छोटा है।

Author: JITESH PRAJAPAT

Leave a Comment

Ads
Live
Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर