उदयपुर। जिले के डबोक थाना क्षेत्र की ढावा ग्राम पंचायत के बाठेड़ा की सराय गांव में एक विशेष समुदाय के युवक द्वारा एक भाई-बहन के साथ मारपीट करने के बाद माहौल गर्मा गया। हिंदु संगठन से जुड़े लोगों ने बाजार बंद करा दिए और आरोपी युवक के खिलाफ कानूनी कारवाई कर सबके सामने माफी मंगवाने की बात पर अड़ गए। गुस्साए ग्रामीणों ने डबोक थाना पुलिस के वाहन सहित करीब 6 से 7 निजी वाहनों पर पथराव किया। उन्होंने गांव में खड़े वाहनों के कांच तोड़ दिए।
भीड़ का आक्रोश देख डबोक पुलिस ने भी मुश्किल से अपना बचाव किया। पूरे गांव में माहौल तनावपूर्ण हो गया। ऐसे में डबोक, घासा, मावली और वल्लभनगर थाना पुलिस का जाब्ता मौके पर बुलाया गया। वहीं, वल्लभनर डिप्टी राजेन्द्र सिंह और मावली डिप्टी मनीष कुमार भी मौके पर पहुंचे। बताया जा रहा है कि पुलिस ने 15 से 20 लोगों को गिरफ्तार किया है। फिलहाल गांव में चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात और वहां कर्फ्यू जैसे हालात बने हुए हैं।
घर के आगे चौतरा टूटने पर बात पर हुआ झगड़ा
डबोक थाने में प्रार्थी प्रेमलाल गौड़ ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि जिसमें बताया कि घटना बीती रात 10 बजे की है। जब आजाद खान पिता मंसूर खान ट्रक लेकर घर जा रहा था। रास्ते में ही प्रेमलाल गौड़ का घर पड़ता है। ड्राइवर आजाद खान ने प्रेमलाल के घर के आगे कच्चे चौतरे पर ट्रक चढ़ा दिया। इससे चौतरा टूट गया। इस बात को लेकर प्रेमलाल और आजाद खान में बहस शुरू हो गई।
इतने में प्रेमलाल का बेटा छोटू और बेटी विनीता भी बाहर आ गए। आजाद खान ने प्रेमलाल के बेटे और बेटी के साथ मारपीट कर दी। जिसके बाद वह फरार हो गया। दूसरे दिन सुबह यह बात गांव में फैल गई। फिर हिंदु संगठन से जुड़े लोगों ने बाजार बंद करा दिए और आक्रोश जताते हुए आरोपी की गिरफ्तारी की मांग पर अड़ गए। इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची।