दौसा। जिला पुलिस की विशेष टीम और पापड़दा थाना पुलिस ने डकैती के मामले में 2 साल से फरार चल रहे आरोपी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी लाखन गुर्जर डीग जिले के नगर थाना क्षेत्र के सुंदरावली गांव का रहने वाला है, जिसकी गिरफ्तारी पर पुलिस अधीक्षक द्वारा 5 हजार का इनाम घोषित किया हुआ था। वह चोरी व डकैती के मामलों में दौसा सदर थाना, कोलवा और बांदीकुई थाने का भी वांटेड था, जिसे फिलहाल आलूदा गांव में डकैती के मामले में गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस ने बताया कि 22 मई 2023 को आलूदा गांव की ककरोड़ा ढाणी निवासी रामजीलाल मीणा ने मामला दर्ज कराया था कि चार बदमाशों ने उनके मकान में चोरी की वारदात को अंजाम दिया। जिन्होंने महिलाओं के जेवरात व नकदी पार कर फरार हो गए। चोरों का पता चलते ही ग्रामीणों ने शोरगुल मचाया और उनका पीछा किया तो बदमाश हवाई फायरिंग करने लगे, जिसमें दिनेश मीणा के पैर में गोली लगने से घायल हो गया था।
ग्रामीणों ने चोरों की घेराबंदी करते हुए डीग जिले के टाटोली निवासी शिवलाल गडरिया और नगर थाना क्षेत्र के सुंदरावली निवासी दशरथ गुर्जर को दबोच लिया था, जिन्होंने पूछताछ में बताया कि लाखन गुर्जर, रुगना बावरिया, रसीद खान फरार हो गए। वे सभी डकैती की वारदात को अंजाम देने के लिए कार से दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे से होकर आए थे। इस संबंध में पुलिस ने मामला में दर्ज किया था। आरोपियों की गिरफ्तारी में डीएसटी के कांस्टेबल बालकेश व राजेन्द्र की विशेष भूमिका रही।