करौली। जिले के नेहरू युवा केंद्र कार्यालय में एक कदम और फाउंडेशन की ओर से लुई ब्रेल दिवस और एक कदम और फाउंडेशन का 8वां स्थापना दिवस मनाया गया। इस दौरान लुई ब्रेल और फाउंडेशन की जानकारी दी। ब्रेल लिपि पढ़ने की प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। ब्रेल लिपि पढ़ने में पहले और दूसरे स्थान पर रहे प्रतियोगियों को पुरस्कृत किया गया। लुईस ब्रेल ने दृष्टिहीन लोगों के लिए ब्रेल लिपि का आविष्कार किया था।
धौलपुर से आए शिक्षक हरिशंकर ने बताया कि हर साल 4 जनवरी को विश्व ब्रेल दिवस मनाया जाता है। 4 जनवरी को लुइस ब्रेल का जन्म हुआ था। लुइस ब्रेल ने ही ब्रेल लिपि का आविष्कार किया था। इस लिपि के माध्यम से नेत्रहीन, दृष्टिहीन या आंशिक रूप से दृष्टि बाधित व्यक्ति पढ़ सकते हैं। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बाल कल्याण समिति अध्यक्ष अनिल शर्मा ने अपने संबोधन में कहा कि दृष्टिबाधित बच्चों से मिलकर अच्छा लगा। उन्होंने बताया कि इन बच्चों से संबंधी किसी भी कार्य के लिए वो हमेशा एक कदम और फाउंडेशन की मदद के लिए तैयार हैं। बाल कल्याण समिति सदस्य फजले अहमद ने कहा कि एक कदम और फाउंडेशन के कार्य सराहनीय हैं। उन्होंने बच्चों को मोटिवेट करते हुए लक्ष्य निर्धारित कर उसे प्राप्त करने की सीख दी।
एक कदम और फाउंडेशन एसोसिएट मैनेजर अजय कुमार द्वारा बच्चों से ब्रेल लिपि लिखने और पढ़ने की प्रतियोगिता करवाई गई। जिसमें राहुल ने प्रथम स्थान और हर्ष ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। विजेता बच्चों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। सभी बच्चों को ब्रेल की पढ़ाई करने के लिए मोबाइल दिए गए। इस मौके पर एक कदम और फाउंडेशन भरतपुर विशेष शिक्षक पुष्पेंद्र, सवाई माधोपुर फील्ड कॉर्डिनेटर विजेंद्र बैरवा, करौली टीम से विशेष शिक्षक मुनीश अली, रामेश्वर, सपना और नेहरू युवा केंद्र के स्वयं सेवक नेहरू लाल मौजूद रहे।