राजसमंद। राजसमंद कलेक्टर बालमुकुंट असावा ने जिले में नया प्रयोग करते हुए मिशन कुटुम्ब कवच चलाया। मिशन मोड पर काम करने के महज 9 दिनों में ही 58 हजार लोगों ने पीएम जीवन ज्योति बीमा योजना के लिए आवेदन किया। कलेक्टर असावा ने प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना में वंचित सभी नागरिकों को जोड़ने के लिए ‘मिशन कुटुम्ब कवच’ अभियान शुरू किया था। इसके तहत सभी ग्राम पंचायतों और नगर निकायों में 27 दिसंबर और 3 जनवरी को मेगा शिविर लगे।
मिशन मोड में विभागवार प्रगति इस प्रकार रही। लीड बैंक मैनेजर की ओर से 4591, राजीविका द्वारा 12827, ग्राम विकास एवं पंचायती राज विभाग द्वारा 24667, राजस्व विभाग द्वारा 7831, कृषि विभाग द्वारा 2900 आवेदन करवाए गए हैं।
इसके अलावा अन्य विभागों द्वारा भी आवेदन करवाए गए हैं। शुक्रवार सायं तक कुल 58 हजार 754 आवेदन आमजन द्वारा दिए गए हैं। अब इन आवेदनों को प्रक्रिया में लिया जाकर पॉलिसी जारी करने का कार्य भी बैंकों द्वारा तत्परता से जारी है।
महज 436 रुपए में मिलता है 2 लाख का जीवन बीमा
प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना भारत सरकार द्वारा लागू की गई महत्वाकांक्षी योजना है, जिसके तहत मात्र 436 रुपए वार्षिक प्रीमियम पर 2 लाख का जीवन बीमा कवर प्रदान किया जाता है। यह योजना 18 से 50 वर्ष की आयु के सभी बचत खाता धारकों के लिए लागू है। प्रीमियम की राशि खाता धारकों के बैंक खाते से ऑटो डेबिट के माध्यम से काटी जाती है। मिशन कुटुम्ब कवच महा अभियान के तहत प्रशासन का उद्देश्य है कि जिले के सभी पात्र नागरिकों को इस योजना का लाभ मिल सके। खास तौर पर उन वंचित और जरूरतमंद लोगों को जो अभी तक इस योजना का हिस्सा नहीं बने हैं।