झुंझुनूं। बिसाऊ कस्बे में शनिवार को खुले नाले में गिरने से एक बछडे़ की मौत हो गई। इस घटना के बाद गौरक्षा दल के कार्यकर्ताओं का गुस्सा फूट पड़ा। उन्होंने बछडे़ के शव को नगरपालिका के बाहर रख कर प्रदर्शन करना शुरू कर दिया।
नारेबाजी करने लगे और कहा कि जब तक नाले को ठीक नहीं किया जाएगा बछडे़ के शव को नहीं उठाया जाएगा।
गौरक्षक दल के नयोतन सिहाग ने कहा कि कस्बे में सांई हॉस्पिटल से बाइपास तक लंबे समय से नाला खुला पड़ा है।
आए दिन हादसे हो रहे है। एक दिन पहले गाड़ी भी गिर गई थी। जिससे गाड़ी में भरा सामान नाले में गिरा गया था। वही कुछ दिन पहले नाले में गिरने से एक व्यक्ति का पैर भी फ्रैक्चर हो गया था। रोज नाले में गिरने से हादसा हो रहे है। नाले को बंद करवाने को लेकर 6 महीने से नगरपालिका के चक्कर लगा रहे है।
फिर भी कोई सुनवाई नहीं हो रही है। फंड नहीं होने की बात कहकर टरका दिया जाता है। उन्होंने कहा कि जब तक नाले को बंद नहीं किया जाएगा, बछड़े के शव को नहीं उठाया जाएगा।