अजमेर। जिले में वॉक कर रही महिला से चेन लूट की वारदात करने वाले दो बदमाशों को क्लॉक टावर थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों के कब्जे से लूटी गई चैन भी बरामद कर ली है। कर्ज चुकाने के लिए दोनों दोस्तों ने वारदात को अंजाम दिया था। पुलिस गिरफ्तार दोनों आरोपियों से पूछताछ में जुटी है। सोमवार को मामले का खुलासा सीओ ओमप्रकाश सरावग ने किया।
सीओ ओमप्रकाश ने बताया क्लॉक टावर थाना क्षेत्र में 3 जनवरी को महिला से चेन लूट की वारदात को अंजाम दिया गया था। मामले में महिला की रिपोर्ट पर क्लॉक टावर थाना प्रभारी दिनेश चौधरी के नेतृत्व में टीम का गठन कर कार्रवाई के निर्देश दिए गए थे।
CCTV के आधार 2 आरोपी गिरफ्तार
सीओ ने बताया कि टीम ने घटनास्थल पर लगे सीसीटीवी चेक किया। महिला की ओर से बताए गए चेहरे के आधार पर बदमाशों को चिह्नित किया गया। इसके बाद टीम ने कार्रवाई करते हुए मलूसर रोड निवासी उमेश (24) पुत्र पूरण चंद और रोहित उर्फ गुल्ला (28) पुत्र हरीश कुमार को गिरफ्तार कर लिया। दोनों आरोपियों ने वारदात करना स्वीकार किया। दोनों के कब्जे से लूटी गई चैन भी बरामद कर ली है।
कर्ज चुकाने के लिए की वारदात
सीओ ओमप्रकाश ने बताया- आरोपी रोहित और उमेश बचपन के दोस्त हैं। जुआ सट्टा खेलने के आदी है। जुए सट्टे के कारण दोनों पर काफी कर्ज हो रखा है। कर्ज में डूबने के कारण दोनों ने मिलकर कर्ज चुकाने के लिए राह चलती महिला के चेन तोड़ने की योजना बनाई और बाबू मोहल्ले में महिला से वारदात को अंजाम दिया था। दोनों आरोपियों के खिलाफ पूर्व में भी मामले दर्ज है।