अजमेर। ख्वाजा गरीब नवाज के 813वें उर्स के अवसर पर जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला और नेशनल कान्फ्रेंस के सदर डॉ. फारूख अब्दुल्ला की ओर से सोमवार को चादर पेश की गई। इस दौरान मजार शरीफ पर चादर पेश की और देश में अमन चैन, खुशहाली की दुआ मांगी। साथ ही उन्होंने फारुख अब्दुल्ला के खराब स्वास्थ्य को लेकर भी दरगाह में दुआ की।
यह चादर जम्मू कश्मीर नेशनल कॉन्फ्रेंस के प्रदेश अध्यक्ष शौकत अहमद मीर व हजरत बल श्रीनगर दरगाह खतीब के ईमाम लेकर अजमेर पहुंचे। जिन्होंने उनकी मखमली चादर व अकीदत के फूल चादर दरगाह के खादिम फखरे मोइन की सदारत में गरीब नवाज की मजार पर पेश की ओर मुल्क के साथ जम्मू कश्मीर में अमन चैन की दुआ मांगी।
इस दौरान चादर लेकर आए प्रतिनिधियों ने कहा कि महान सूफी संत ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती जी के 813वें उर्स की सभी को बधाई। जिनको सुल्ताने हिंद के नाम से भी जाना जाता है। मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला व नेशनल कान्फ्रेंस के सदर डॉ. फारूख अब्दुल्ला ने कामना की कि मुल्क में अमन चैन रहे और हर व्यक्ति की तरक्की हो। आपसी भेदभाव भुलाकर सौहार्दपूर्ण जीवन जीए। मुल्क में अंदरूनी स्तर पर चल रही साजिशों से दूर रखे। लोगों में भाईचारा कायम रहे।