जयपुर। भारतीय दिव्यांग टीम आज से श्रीलंका में हो रहे चैंपियंस ट्रॉफी में भाग ले रही है। इससे पहले भारतीय टीम को सोमवार रात सामाजिक न्याय अधिकारिता मंत्री अविनाश गहलोत की ओर से रात्रि भोज दिया गया। ज्योतिबा फुले संस्थान विद्याधर नगर में डिनर में भारतीय टीम के कप्तान विक्रांत कैनी के साथ पूरी टीम ने यहां पहुंचकर राजस्थानी व्यंजनों की तारीफ की।
मंत्री अविनाश गहलोत ने श्रीलंका में हो रहे चैंपिंयंस ट्रॉफी के लिए टीम का हौसला बढ़ाया और कप्तान विक्रांत केनी को अग्रिम शुभकामनाएं दी। अविनाश गहलोत ने कहा- दिव्यांग टीम हमेशा की तरह सफलता का परचम लहराएगी।
वहीं भारतीय दिव्यांग क्रिकेट टीम के कप्तान विक्रांत केनी ने कहा- हम बहुत खुश है कि हम चैंपियंस ट्रॉफी के लिए श्रीलंका जा रहे है, इससे पहले जयपुर में जो हमारा स्वागत सतकार और जो रात्रि भोज कार्यक्रम हुआ है, वह हमारे लिए यादगार रहेगा। दिव्यांग खिलाड़ियों के लिए हुए डिनर प्रोग्राम में पूर्व IAS ओपी सैनी, पूर्व बैंकर सुनील गहलोत, मोती बाबा फूले,सहित कई माली समाज के नेता मौजूद रहे।