धौलपुर। धौलपुर एसपी सुमित मेहरड़ा ने देर रात को तबादला सूची जारी कर जिले के 100 कॉन्स्टेबलों के तबादले किए हैं। एसपी द्वारा जारी की गई तबादला सूची का लंबे समय से इंतजार था। तबादला सूची में कई थानों के आसूचना अधिकारियों का भी तबादला किया गया हैं।
जिले में अपराध की रोकथाम के लिए एसपी सुमित मेहरड़ा द्वारा पहले दिन से ही पुलिस कर्मियों को स्पष्ट संदेश दिया गया। जिसके बाद से ही जिले में पुलिसकर्मियों के तबादले की सुगबुगाहट शुरू हो गई थी। देर रात को एसपी ने कई थानों के पुलिसकर्मियों को मुख्यालय से बाहर ग्रामीण क्षेत्र के थानों पर तैनात किया हैं। एसपी द्वारा जारी की गई तबादला सूची में पुलिस लाइन में तैनात कॉन्स्टेबलों को भी थानों पर नियुक्ति दी गई हैं। वहीं दूसरी ओर जिन कॉन्स्टेबलों को मौखिक रूप से दूसरे स्थान पर लगाया गया था। उनके भी आदेश जारी कर दिए गए हैं।
जिले में तबादलों का दौर शुरू होते ही हेड कॉन्स्टेबल और एएसआई स्तर के अधिकारियों के भी तबादलों के जल्द होने के आसार दिख रहे हैं। सूत्रों की माने तो भरतपुर पुलिस महानिरीक्षक द्वारा रेंज की तबादला सूची जारी होने के बाद कई थानों के थाना प्रभारी भी बदले जाएंगे।