झुंझुनूं। जिले में जिला कलेक्टर की आदेश की खुलेआम धज्जियां उड़ाई जा रही है। छुट्टी के बावजूद शहर के अलग अलग इलाकों में कई निजी स्कूल चल रही है। बच्चों को कड़ाके की ठंड में स्कूल बुलाया गया है।
छोटे छोटे बच्चे कड़ाके की ठंड में धूजते हुए स्कूल पहुंचे है। बता दें कि शीतलहर और कड़ाके की ठंड को देखते हुए जिला कलेक्टर रामावतार मीणा ने देर रात आदेश जारी करते हुए झुंझुनूं में सरकारी और निजी विद्यालयों के 8वीं तक के बच्चों की 11 जनवरी तक अवकाश घोषित किया था।
आदेश के दौरान कक्षाएं संचालित पाई जाने पर संबंधित संस्था के खिलाफ आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 के तहत कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए थे। उसके बाद भी मंगलवार को निजी स्कूलों पर इसका कोई असर नहीं दिखा।
झुंझुनूं शहर में दर्जनों प्राइवेट स्कूल खुली है। कलेक्टर के आदेश की सरेआम अवहेलना हो रही है। कई निजी स्कूलां में 1 से 8वीं तक बच्चों को स्कूल बुलाकर कक्षाएं संचालित की जा रही है। कड़ाके की ठंड में सुबह छोटे छोटे ठिठुरते हुए स्कूल पहुंचे। इसको लेकर बच्चां के अभिभावकां ने भी आपत्ति जताई है। लेकिन फिर भी प्राइवेट स्कूल संचालक मनमर्जी कर रहे है।