पाली। जिले में करीब 5 साल के लम्बे इन्तजार के बाद आखिरकार इस साल पाली को नया केंद्रीय विद्यालय भवन मिल जाएगा। उम्मीद जताई जा रही है कि इस शैक्षणिक सत्र ने नए स्कूल भवन में केंद्रीय विद्यालय के स्टूडेंट पढ़ सकेंगे।
पाली शहर के सुमेरपुर रोड पर रामासिया गांव के पास सितम्बर 2019 में केंद्रीय भवन के निर्माण का काम शुरू किया गया, जिसे तैयार कर ठेकेदार को वर्ष 2022 में सौंपना था। लेकिन बीच-बीच में किसी ने किसी तरह की रूकवटों के चलते इसका कार्य लेट होता गया। इस भवन को बनाने में 19 करोड़ 11 लाख रुपए का बजट खर्च हुआ है। तीन भागों में बना यह भवन आपस में कनेक्ट है। स्टूडेंट एक बिल्डिंग के एक पार्ट से दूसरे पार्ट में आ जा सकते है। भवन के एक पार्ट में प्राइमरी स्कूल और दूसरे पार्ट में सेकेंडरी स्कूल संचालित होगी और तीसरा पार्ट स्कूल के प्रशासनिक अधिकारियों और कर्मचारियों के लिए ऑफिस संचालन के लिए होगा।
तीसरी मंजिल तक दिव्यांग आराम से जा सकेंगे
इस भवन की खास बात यह है कि इस भवन के तीनों पार्ट आपस में कनेक्ट हैं। स्टूडेंट एक भाग से दूसरे भाग में आराम से आ जा सकेगा। इससे भी खास बात यह है कि भवन की तीसरी मंजिल तक दिव्यांग आराम से आ जा सके, इसलिए विशेष रैंप का निर्माण करवाया गया और अलग से सीढ़ियां भी बनाई गई है।
स्कूल भवन में यह हुआ प्रमुख निर्माण
इस स्कूल भवन में 24 क्लास रूम, कम्प्यूटर लैब, साइंस लैब, 300 स्टूडेंट के बैठने की क्षमता वाले एक बड़े हॉल का निर्माण करवाया गया है। इसके साथ ही प्रार्थना सभा स्थल, पार्किंग स्टैंड, फुटबॉल ग्राउंड, बैडमिंटन एरिया, बॉस्केटबॉल ग्राउंड, खो-खो ग्राउंड, रनिंग ट्रैक, प्राइमरी कक्षाओं के बच्चों के लिए अलग से प्ले ग्राउंड का भी निर्माण करवाया गया है।
किचन और टीचर क्वार्टर का भी करवाया निर्माण
स्कूल परिसर में कैटिंन भवन का निर्माण करवाया गया है। जहां कैटिंन का संचालन होगा। इसके साथ ही स्कूल प्रिंसिपल सहित 8 टीचर और उनके परिवार के रहने के लिए फ्लेट भी बनाए गए है। जिसमें 3-BHK, 4-BHK फ्लेट बनाए गए हैं।
प्रिंसिपल बोले – इस सत्र से मिलेगा नया भवन
केंद्रीय विद्यालय के प्रिंसिपल एचएल मीणा ने बताया कि वर्तमान में केंद्रीय विद्यालय पाली के बांगड़ स्कूल परिसर में बने भवन में संचालित हो रहा है। करीब 400 स्टूडेंट हैं। इस सत्र से पहले नया भवन मिल जाएंगा। ऐसे में वहां स्कूल संचालित होगा तो स्टूडेंट बड़ा स्कूल भवन, खेलने के लिए ग्राउंड सहित अन्य सुविधाएं मिलेगी और कक्षा 9 की भी शुरुआत नया भवन मिलने की बाद कर सकेंगे।