चूरू। रतनगढ़ के होटल से चोरी के दोनों आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी 40 हजार रुपए की चोरी कर मौके से फरार हो गए थे। पुलिस ने दोनों को कोर्ट में पेश किया, जहां कोर्ट ने दोनों को दो दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया है।
रतनगढ़ थाने के हेड कॉन्स्टेबल राजेंद्र सिंह ने बताया कि रतन महल के मैनेजर सुनील कुमार ने रिपोर्ट दी थी कि उनकी होटल में काम करने वाले यूपी के सोनभद्र के निवासी रितीक धागड़ (28) और पंकज धागड़ (19) ने होटल मालिक के कपड़ों में आए 40 हजार रुपए अपने पास रख लिए। दोनों रुपए लेकर वहां से फरार हो गए। पुलिस में मामला दर्ज होने के बाद गुरुग्राम और नैनीताल से दोनों को हिरासत में लेकर पूछताछ की। जहां से पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने दोनों युवकों को कोर्ट में पेश किया। जहां से कोर्ट ने दोनों आरोपियों को दो दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया है। पुलिस अब दोनों से चोरी के मामले में पूछताछ करेगी।