बाड़मेर। बालोतरा जिले की सिणधरी पुलिस और खनन विभाग ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए सड़क किनारे अलग-अलग जगह स्टॉक की अवैध बजरी को नष्ट किया। टीम ने करीब 370 टन बजरी स्टॉक को नष्ट किया। पुलिस व माइनिंग विभाग लगातार अवैध बजरी खनन पर निगरानी रखकर कार्रवाई कर रही है।
एसपी कुंदर कंवरियां के अनुसार पुलिस थाना सिणधरी में अवैध बजरी खनन की रोकथाम के अतिरिक्त पुलिस बल आईआरएफ का जाब्ता तैनात किया गया। आईआरएफ व पुलिस की सख्ती बरतने पर बजरी माफिया की ओर से चोरी-छिपे पाकर लूणी नदी में अवैध खनन कर नदी के बाहर सड़क किनारे स्टॉक करने और बजरी भरने की शिकायतें मिल रही थी। उच्चाधिकारियों के निर्देश सिणधरी थानाधिकारी सुरेश सारण मय पुलिस टीम व विकास महर्षि फोरमैन मय खनन विभाग की टीम ने अवैध खनन माफिया गांव सड़ा झुंड व सड़ा में किए गए अवैध बजरी के 370 टन स्टॉक को नष्ट किया गया।
लगातार की जा रही है निगरानी और गश्त
पुलिस ने बताया- सिणधरी थाना इलाके के गांव सड़ा, भाटाला, पायला, लौलावा, टुंकिया में से गुजरने वाली लूणी नदी में चोरी-छिपे अवैध बजरी खनन की मिल रही शिकायतों को मद्देनजर रखते हुए पुलिस थाना सिणारी की पुलिस टीम आईआरएफ टीम व खनन विभाग की टीम के साथ समन्वय बनाकर निगरानी व गश्त करने के साथ अवैध बजरी खनन माफिया के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।