कोटा। कोटा उत्तर नगर निगम के वार्ड 19 के लोगों ने कॉलोनी की टूटी व उखड़ी सड़कें ठीक करवाने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया। वार्ड के लोग स्थानीय वार्ड पार्षद की अगुवाई में कोटा बारां रोड़ पर कंचनजंगा के सामने सड़क पर धरने पर बैठे गए। करीब दो घंटे तक सड़क को जाम रखा। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। कॉलोनीवासियों से समझाइश की। तब जाकर कॉलोनीवासी राजी हुए।
वार्ड 19 की सड़कें खस्ताहाल
स्थानीय वार्ड पार्षद देवेंद्र शर्मा ने बताया कि वार्ड 19 में प्रोफेसर कॉलोनी,संतोष नगर, समृद्धि सेकेंड,अंजलि विस्तार A व B ब्लॉक, सुख समृद्धि कॉलोनी सहित अन्य कॉलोनियों में पिछले 2 माह से सीवरेज का काम चल रहा है। इन कॉलोनियों में जगह जगह रोड़ व नालियां खुदी पड़ी है। जगह जगह गड्ढे हो रखे हैं। शिकायत के बाद भी इनको ठीक नही किया जा रहा है। कॉलोनियों में आने जाने का रास्ता ब्लॉक हो चुका है।
स्कूल वैन ने अंदर आने से मना किया
शर्मा ने बताया कि कोई गाड़ी अंदर आ भी जाती है तो उसका चेंबर टूट जाता है। गड्ढे व खुदी सड़कों के कारण दूध वाले दूध देने आने से मना करने लगे हैं। स्कूल वैन वालों ने अंदर आने से इनकार कर दिया। गैस सिलेंडर सप्लाई वाले भी अंदर आने से आनाकानी करने लगे हैं। आज भी सीवरेज ठेकेदार को फोन लगाकर मौके पर बुलवाया था। 11 बजे तक मौके पर नहीं आया। मजबूरन कॉलोनी के लोगों को सड़क जाम करनी पड़ी। दोपहर 2 बजे डीएसपी मौके पर आए। उन्होंने ने ठेकेदार को फोन कर मौके पर बुलाया।