पाली। शहर की एक महिला के बैग से 9 महीने पहले 24 तोला सोने के गहने चोरी हुए थे। पुलिस ने अब हरियाणा के रहने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी से पूछताछ की जा रही है।
सीओ सिटी देरावर सिंह ने बताया- 20 अप्रैल 2024 को जोधपुर जिले के ढंढोर (खेडापा) हाल पाली के विद्यानगर बांगड कॉलेज के पीछे रहने वाले जगदीश सिंह राजपुरोहित ने चोरी की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी।
रिपोर्ट में बताया था- मेरी पत्नी 20 अप्रैल 2024 को पाली के नया बस स्टैंड से बस में ढिढोरा गांव जाने के लिए बैठी थी। जोधपुर से ढिढोरा के लिए दूसरी रोडवेज बस में सवार होकर गई। उसी दौरान किसी अज्ञात व्यक्ति ने पत्नी के सूटकेस में रखे करीब 24 तोला सोने के गहने चोरी कर लिए।
रिपोर्ट पर पुलिस ने मामला दर्ज किया। पुलिस ने रोडवेज बस स्टैंड पाली से लेकर जोधपुर बस स्टैंड के सीसीटीवी कैमरे खंगाले। इसमें आरोपियों के बारे में सुराग हाथ लगे। मामले में हरियाणा के सांसी गैंग से जुड़े खरल (गढी) जिला जींद हरियाणा निवासी 37 साल के सुरेन्द्र पुत्र जहांगीर, हिसार जिले के भकलाना (बास) निवासी 37 साल के जोगेन्द्र पुत्र सतबीर को गिरफ्तार किया। जिनसे चोरी किए गहनों को लेकर पूछताछ जारी है।
कोतवाल किशोर सिंह ने बताया- इस मामले में इससे पहले 49 साल के राजेन्द्र पुत्र बीरूराम निवासी उगालन, पुलिस थाना बास, हिसार, हरियाणा को गिरफ्तार किया था। इस मामले आरोपियों को पकड़वाने मे कोतवाली थाने के कॉन्स्टेबल जितेंद्र बागोरा और महेश जाट की मुख्य भूमिका रही।