गोविंदगढ़ (जयपुर)। गोविंदगढ़ के ढोढसर गांव में राष्ट्रीय राजमार्ग 52 पर मंगलवार देर शाम सड़क हादसे में एक महिला की मौत हो गई। महिला को स्थानीय लोगों द्वारा चौमूं के निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
गोविंदगढ़ थाना प्रभारी हेमराज सिंह गुर्जर ने बताया कि ढोढसर निवासी कमला देवी (37) पत्नी रामदयाल मंगलवार को कुछ सामान खरीदने धोतर के मुख्य बस स्टैंड बाजार गई थीं। बाजार से लौटते समय वह सड़क पार कर रही थीं, तभी एक अज्ञात वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि महिला गंभीर रूप से घायल हो गई।
घटना के तुरंत बाद स्थानीय लोगों ने कमला देवी को चौमूं के निजी अस्पताल पहुंचाया, लेकिन वहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को चौमूं मॉर्च्युरी में रखवाया और बुधवार सुबह पोस्टमॉर्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया।थाना प्रभारी ने बताया कि हादसे की जांच शुरू कर दी गई है और अज्ञात वाहन की तलाश की जा रही है।